ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम की पत्नी के कॉन्सर्ट का टिकट बेच रही है महाराष्ट्र पुलिस?

कांग्रेस ने इस मामले में महाराष्ट्र औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर से जवाब देने के लिए कहा

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के एक कॉन्सर्ट का टिकट बेचने के लिए कथित तौर पर कहे जाने की खबर आई है. इसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने इस मामले में औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर से जवाब देने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबरों के अनुसार अमृता 'पुलिस रजनी' नाम के कॉन्सर्ट की सद्भावना दूत हैं. इसका आयोजन औरंगाबाद पुलिस कर रही है. इस कॉन्सर्ट के एक टिकट की कीमत 51,000 है और कुल 400 सीटें रखी गई है. कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव सचिन सावंत ने कहा औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर को जवाब देना चाहिए.

औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर जवाब दें कि उन्होंने किसके आदेश पर पुलिसकर्मियों से टिकट बेचने के लिए कहा. उनको ये बताना चाहिए कि क्या टिकट किसी तरह के असामाजिक तत्वों को भी बेचा गया? अगर ऐसा हुआ है तो फिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
सचिन सावंत, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव

दूसरी तरफ औरंगाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस लाइव कॉन्सर्ट का टिकट बेचने के लिए 15 थानों के अधिकारियों को कहा गया है.

बता दे, मुख्यमंत्री फडणवीस के पास गृह मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है. ऐसे में क्या औरंगाबाद पुलिस पर क्या गृह मंत्रालय का भी दबाव है. इस तरह की चर्चा पुलिस में दबी जुबान में की जा रही है.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: वंदे मातरम गाने को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति शुरू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×