ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायगढ़ में AK47 संग बरामद नाव में आतंकी एंगल नहीं,ऑस्ट्रेलिया का है मालिक-फडणवीस

रायगढ़ के हरिहरेश्वर तट के पास हथियार भरी यह नाव लावारिस पड़ी थी.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तट से दूर समुद्र में एके 47 राइफल और बुलेट्स से भरे 10 बॉक्स के साथ एक संदिग्ध नाव मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रायगढ़ के हरिहरेश्वर तट के पास हथियार भरी यह नाव लावारिस पड़ी थी. हथियार भरी इस नाव के मिलने के बाद रायगढ़ और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा चौकस कर दी गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार रायगढ़ की विधायक अदिति तटकरे ने कहा कि उन्होंने इस घटना की विशेष जांच के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अनुरोध किया है. विधायक तटकरे ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि "कल दही हांडी है, गणेशोत्सव बस 10 दिन दूर है. इन त्योहारों के दौरान लोग यहां आते हैं. सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है."

पीटीआई के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों ने इस लावारिस नाव को देखा, जिसमें कोई क्रू मेंबर नहीं था. यह तट मुंबई से 190 किमी दूर स्थित है. स्थानीय लोगों ने नाव मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया.

जानकारी मिलने के बाद रायगढ़ के एसपी अशोक दुधे और दुसरे वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाव की तलाशी ली. अधिकारी ने कहा कि नाव पर तीन एके-47 राइफलें और गोलियां मिली हैं और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

अधिकारियों के मुताबिक इस नाव के चालक दल के सदस्यों को इस साल जून में ओमान तट के पास बचा लिया गया था. पुलिस ने कहा कि नाव तैरते हुए रायगढ़ तट पर आई थी.

0

"नाव ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की है"- देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि "नाव ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की है. समुद्र में नाव का इंजन फेल हो गया जिसके बाद कोरियाई नाव से लोगों को निकाला गया था. यह अब हरिहरेश्वर समुद्र तट पर पहुंच गयी है. आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं"

"नाव से तीन एके-47 राइफलें मिलीं. आधी टूटी हालत में नाव हाई टाइड के कारण कोकण तट की ओर आ गई. केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है. किसी भी परिणाम की किसी भी संभावना को हल्के में नहीं लिया जाएगा"
देवेंद्र फडणवीस, उप-मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया है कि "किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. नाव बस बहकर आ गयी है. हम किसी भी बात से इंकार नहीं कर रहे हैं, सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×