कांग्रेस के सीनियर लीडर और महाराष्ट्र मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर एक बार फिर पार्टी को सचेत किया है. निरुपम का मानना है कि शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने से कांग्रेस को ही आगे चलकर नुकसान होगा. और चाहे सरकार बने या ना बने उसका फायदा बीजेपी उठाएगी.
निरुपम ने ट्वीटकर कहा,
हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिलाने का जोखिम उठा रहे हैं. मगर ‘तीन तिगाड़े काम बिगाड़े’ वाली सरकार चलेगी कब तक? फिर या तो बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाएगी या चुनाव होंगे. दोनों हाल में बीजेपी को फायदा होगा. और नुकसान होगा कांग्रेस का.
बता दें कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के एक साथ मिलकर सरकार बनाने की बातें करीब करीब फाइनल हो गई है.
पहले भी नाराजगी जता चुके हैं निरुपम
शिवसेना के साथ सरकार बनाने की बात पर पहले ही महाराष्ट्र कांग्रेस में मतभेद सामने आ चुकी है. संजय निरुपम पहले ही इस संबंध में मुखर रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी थी कि 'शिवसेना पर विश्वास करना पार्टी के लिए घातक होगा.’
उन्होंने कहा था,
इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कौन सरकार बनाता है और कैसे? लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता से इंकार नहीं किया जा सकता समय पूर्व चुनाव के लिए तैयार रहें. यह 2020 में हो सकता है. क्या हम शिवसेना के साझेदार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं?”
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले लगभग एक महीने से चल रहा सियासी बवाल अब खत्म हो सकता है. कांग्रेस और एनसीपी ने अपना फॉर्मूला तय कर लिया है. अब दोनों पार्टियां शिवसेना के सामने अपना ये फॉर्मूला रखने जा रही हैं. शुक्रवार शाम तक इन तीनों पार्टियों की तरफ से सरकार बनाने का ऐलान हो सकता है.
चुनाव से पहले से ही संजय निरुपम पार्टी में दरकिनार किए जाने पर नाराज चल रहे थे. निरुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी पर जमकर हमला बोला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)