ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालीचरण के बाद महात्मा गांधी को देशद्रोही बोलने पर तरुण मुरारी बापू पर केस दर्ज

तरुण मोरारी बापू ने कहा था, "गांधी ने देश को विभाजित किया, वह एक देशद्रोही थे."

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को "देशद्रोही" कहने के लिए तरुण मुरारी बापू (Tarun Morari Bapu) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. तरुण मोरारी बापू ने कहा था, "गांधी ने देश को विभाजित किया, वह एक देशद्रोही थे."

रिपोर्ट्स एक अनुसार तरुण मुरारी बापू ने कहा कि "जो राष्ट्र को टुकड़े-टुकड़े कर देगा वह राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है? मैं उनका विरोध करता हूं. वह देशद्रोही है."

0

पहले संत कालीचरण और अब तरुण मुरारी बापू

तरुण मुरारी बापू के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से थाना गंज में आईपीसी की धारा 153, 504, 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि तरुण मुरारी बापू अब भी अपनी बात पर कायम है.

तरुण मुरारी बापू ने सोमवार को छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लॉन में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान विवादित बयान दिया.

तरुण मुरारी बापू से पहले मध्यप्रदेश के रायपुर में ही आयोजित हुई धर्म संसद में संत कालीचरण दास ने महात्मा गांधी के बारे में अमर्यादित टिपण्णी की थी. कालीचरण का वीडियो वायरल हो जाने के बाद देश भर में इस धर्मसंसद का विरोध और संत कालीचरण को गिरफ्तार करने की मांग उठी थी. पुलिस ने कालीचरण पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे रायपुर से गिरफ्तार किया था.

कालीचरण की गिरफ्तारी का कुछ हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया था. बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने भी कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर कुछ सवाल उठाये थे.

तरुण मुरारी बापू पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है जिसके बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×