ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुजुर्गों के आश्रम में रह रहे हैं महात्मा गांधी के पोते कनुभाई

कनुभाई रामदास गांधी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ में काम कर चुके हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीती 8 मई से महात्मा गांधी के पोते कनुभाई रामदास गांधी और उनकी पत्नी डॉक्टर शिवा लक्ष्मी गांधी दिल्ली के बाहरी इलाके में एक आश्रम में रह रहे हैं.

The Hindu की रिपोर्ट के मुताबिक, 83 वर्षीय कनुभाई रामदास गांधी महात्मा गांधी के तीसरे बेटे के पुत्र हैं. वे अपनी पत्नी के साथ गुरु विश्राम वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं, जिसमें 123 अन्य लोग भी रहते हैं.

महात्मा गांधी के परिवारवालों ने कनुभाई गांधी के वृद्धाश्रम पहुंचने से जुड़े कारणों का खुलासा करने से मना कर दिया है.

हालांकि कनुभाई ने वृद्धाश्रम चलाने वाले डॉक्टर जीपी भगत को उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद दिया है.

हम बेघर नहीं हैं. हमें बस कुछ समझ नहीं आ रहा है. हमारे हाथ खाली नहीं हैं. हमें पैसे नहीं चाहिए. हमें बस लोगों की दुआओं की जरूरत है, क्योंकि अगर हम अमेरिका में होते, तो हम बड़ी आसानी से अपने आपको यहां से बाहर निकाल सकते थे. लेकिन यहां के बारे में हमें कुछ भी मालूम नहीं है. 
कनुभाई रामदास गांधी

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ में काम कर चुके कनुभाई रामदास गांधी ने एमआईटी से पढ़ाई की है. वे अपनी पत्नी के साथ हैंपटन, वर्जीनिया में रह रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×