सौराष्ट्र के राजकोट में स्ठित अल्फ्रेड हाई स्कूल जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पढ़ाई की थी, उस स्कूल को अब बंद कर महात्मा गांधी के म्यूजियम में तबदील किया जाएगा. इस स्कूल को मोहनदास गांधी हाई स्कूल के नाम से भी जाना जाता था. इस स्कूल में कुल 150 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. इन सभी बच्चों को स्कूल की तरफ से लीविंग सर्टिफिकेट भी दे दिया है.
दरअसल गुजरात सरकार ने 2016 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके मुताबिक इस स्कूल को म्यूजियम में बदला जाएगा और इस म्यूजियम को बनाने का खर्च 12 करोड़ रुपये होगा. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को करण सिंह जी हाई स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा.
ये स्कूल करनेल सिंह ने सन 1853 में अंग्रेजों के शासन के समय बनाया गया था. ये स्कूल क्षेत्र का पहला अंग्रेजी मीडियम स्कूल था. जब ये स्कूल बना था तब इसे राजकोट हाई स्कूल के नाम से जाना जाता थे और सन 1907 में इसका नाम बदल कर अल्फ्रेड हाई स्कूल कर दिया गया था. और स्वतंत्रता के बाद से इसे माहत्मा गांधी के सम्मान में इसका नाम मोहनदास गांधी हाई स्कूल कर दिया गया था.
(इनपुट्स IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)