ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में भीड़ ने मुस्लिम युवक को बनाया ‘शिकार’, 5 गिरफ्तार

वीडियो में युवक को बुरी तरह पीटता दिख रहा है आरोपी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड में मुस्लिम युवक को पीट पीटकर मार डालने के मामले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एक पुलिस उपाधीक्षक ने नाम नहीं छापने के अनुरोध के साथ बताया, "एक सब इंस्पेक्टर और एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को ड्यूटी में लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया गया है. अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है."

पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले सरायकेला जिले के धातकीडीह गांव में बाइक चुराने के आरोप में तबरेज अंसारी (22) की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की थी. जिसके बाद पिटाई से घायल युवक तबरेज अंसारी (22) ने दम तोड़ दिया.

झारखंड पुलिस के मुताबिक आरोपी से एक चोरी की बाइक और कई अन्य चीजें बरामद की गई हैं. पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर मुख्य आरोपी को धर दबोचा. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की पहचान की गई. आरोपी युवक को बेरहमी से पीटता हुआ दिख रहा है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगवाए गए थे जय श्रीराम के नारे

मृतक युवक अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सरायकेला पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसके बाद मामले में कार्रवाई शुरू हुई. इस एफआईआर में आरोप लगाया था कि अंसारी पिछले सोमवार को बाइक से जमशेदपुर से वापस आ रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. उन्हें पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की और 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया.

अंसारी की पत्नी ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, पुलिस ने अंसारी को वक्त रहते जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं करवाई. पहले उसे थाने ले जाया गया, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया 

पुलिस का कहना है कि मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी ने उसे पीटने वाले लोगों से बचने के लिए अपना नाम बदलने की भी कोशिश की. बचने के लिए अंसारी ने खुद को सोनू बताया. जिसके बाद भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उसे खुद को हिंदू साबित करने के लिए जय श्री राम का नारा लगाने को कहा. फिर वहां मौजूद लोग उसे पीटने लगे. इसके बाद पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×