नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहने वाली एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने कर्नाटक (Karnataka) में चल रहे हिजाब विवाद (Hijab Row) पर चिंता जाहिर की है. एक ट्विटर पोस्ट में मलाला यूसुफजई ने कर्नाटक के कई कॉलेजों में हिजाब पहनने वाली मुस्लिम लड़कियों को क्लास के अंदर जाने की अनुमति नहीं देने को 'भयानक' बताया है.
पाकिस्तान में लड़कियों के अधिकारों और उनकी शिक्षा के बारे में आवाज उठाने के लिए 2012 में तालिबानी गोलियों को झेलने वाली नोबेल पुरस्कार विजेता ने भारतीय के नेताओं से मुस्लिम महिलाओं के हाशिए पर जाने को रोकने का आग्रह किया.
"कॉलेज हमें पढ़ाई और हिजाब के बीच में से किसी एक को चुनने के लिए मजबूर कर रहा है". लड़कियों को उनके हिजाब पहनकर स्कूल जाने से मना करना भयावह है. कपड़े कम हो या ज्यादा- महिलाओं को वस्तु समझने के उदाहरण बने रहते हैं. भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं के हाशिए पर जाने को रोकना चाहिए"मलाला यूसुफजई
इससे पहले हिजाब विवाद को लेकर बढ़ते हंगामे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने तीन दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. यहां तक कि शिवमोग्गा जिले के गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज के कैंपस में भगवा स्कार्फ पहने 'छात्रों' की भीड़ ने भगवा झंडा फहरा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)