ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI vs ममता: कमिश्नर राजीव कुमार फिर पहुंचे CBI ऑफिस, पूछताछ शुरू

एक्शन में कोलकाता पुलिस

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार शिलॉन्ग में मौजूद हैं. जहां सीबीआई ने रविवार को उनसे लगातार दूसरे दिन पूछताछकी.

इससे पहले शनिवार को कमिश्नर राजीव कुमार से लंबी पूछताछ की गई थी. रविवार को टीएमसी के पूर्व सांसद कुणाल घोष को भी तलब किया गया है. उनसे भी सीबीआई ने पूछताछ की है.

इससे पहले शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी. शिलॉन्ग के सीबीआई ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच पूरा विवाद जानने के लिए यहां क्लिक करें.

11:26 AM , 11 Feb

फिर सीबीआई ऑफिस पहुंचे राजीव कुमार

कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार एक बार फिर शिलॉन्ग में सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं. उन्हें आज भी सारदा चिटफंट घोटाले में सीबआई के सवालों का जवाब देना है. उनके अलावा टीएमसी के पूर्व सांसद कुणाल घोष भी सीबीआई दफ्तर में मौजूद हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:39 AM , 11 Feb

आज फिर पूछताछ

सीबीआई चिटफंड घोटाला मामले में सोमवार को भी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करेगी. इसके लिए उन्हें फिर आज सीबीआई के सामने पेश होना है. इससे पहले रविवार को उनसे तीन घंटे से भी ज्यादा वक्त तक पूछताछ हुई. टीएमसी के पूर्व सांसद भी सीबीआई के सामने मौजूद रहे.

10:39 PM , 10 Feb

दूसरे दिन भी जारी रही कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कमिश्नर राजीव कुमार से रविवार को भी पूछताछ की गई. बता दें शनिवार को भी कुमार से तकरीबन 8 घंटे पूछताछ की गई थी. यह उनसे पूछताछ का लगातार दूसरा दिन है. अब कुमार को टीएमसी के पूर्व सांसद कुणाल घोष के सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है.

12 सदस्यों वाली सीबीआई टीम का नेतृत्व विवेक दत्त कर रहै हैं.इसमें एसपी एडीशनल एसपी, डीएसपी और दूसरे अधिकारी हैं. विवेक दत्त डीआईजी रैंक के अधिकारी हैं. मीडि.या रिपोर्टों के मुताबिक अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी. इस पूछताछ के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. शिलांग में सीबीआई ऑफिस की सुरक्षा का खास तौर पर इंतजाम किया गया है.

10:15 AM , 10 Feb

कुणाल घोष पहुंचे सीबीआई ऑफिस

टीएमसी के पूर्व सांसद कुणाल घोष शिलॉन्ग स्थित सीबीआई ऑफिस पहुंच चुके हैं. सीबीआई ने चिटफंड घोटाला मामले में उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था. उन्होंने कहा, मैं यहां आया हूं क्योंकि सीबीआई ने बुलाया था. मैं जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 08 Feb 2019, 8:55 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×