ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम की चपेट में आया, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

CM Mamata Banerjee पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए उत्तरी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों का दौरा कर रही हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण मंगलवार, 27 जून दोपहर सिलीगुड़ी के पास सेवोके हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी सभा को संबोधित करने जा रही थी ममता

अधिकारियों ने बताया कि जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद ममता बनर्जी बागडोगरा हवाईअड्डे जा रही थीं, तभी बैकुंठपुर जंगल के ऊपर उड़ान भरते समय उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम की चपेट में आ गया.

खराब मौसम के कारण हुई इमरजेंसी लैंडिंग

PTI को एक अधिकारी ने बताया, "यहां बहुत भारी बारिश हो रही थी और पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया."

सड़क मार्ग से गयी ममता

उन्होंने कहा, घटना के बाद यह निर्णय लिया गया कि ममता बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाईअड्डे तक जाएंगी और फिर वापस कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगी.

पंचायत चुनाव के लिए उत्तरी बंगाल के दौरै पर CM

मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए उत्तरी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों का दौरा कर रही हैं, जिसके लिए मतदान 8 जुलाई को होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×