पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध जताते हुए कोलकाता में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी की. इस दौरान ममता गले में तख्ती लटकाए दिखीं, जिसमें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नाराजगी जताई गई थी.
पेट्रोल-डीजल की कीमत से जनता परेशान- ममता
इलेक्ट्रिक स्कूटर से राज्य सचिवालय पहुंचने पर ममता बनर्जी ने कहा कि, वह पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का विरोध करती रहेंगी. इसलिए मैंने आज इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी की. पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी परेशान करने वाली है. गैस सिलेंडर की कीमत अब 800 रुपए प्रति सिलेंडर तक पहुंच गई है और केरोसीन का तेल अब उपलब्ध नहीं है.
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी तब पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस का क्या भाव था? और अब कीमतें क्या हैं? सरकार ने लोगों को असहाय अवस्था में पहुंचा दिया है.
ममता बनर्जी ने कहा कि, पहले किसान पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल ट्रैक्टर के लिए किया करते थे. अब उनकी भी परवाह नहीं की जा रही है.
‘देश का नाम भी बदल सकती है सरकार’
मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने पर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला.
‘’ममता बनर्जी ने कहा कि, कौन जानता है कि एक दिन ये लोग देश का नाम भी बदल सकते हैं.’’
इलेक्ट्रिक स्कूटर से राज्य सचिवालय पहुंचने के बाद ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि, वे वापस घर इसी स्कूटर से जाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)