ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता का आरोप- प्रवासी कामगारों को बिना जांच भेजा जा रहा है वापस

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आह्वान किया कि वह लंबे समय के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद कर दे. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि रेलवे लंबी दूसरी की रेलगाड़ियों से राज्य में आने वाले यात्रियों की ठीक से जांच नहीं कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र से प्रवासी कामगारों को रेलगाड़ियों में भरकर बिना जांच के वापस भेजा जा रहा है.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने बंगाली चैनल से बातचीत में कहा, "मैं पिछले एक महीने से कह रही हूं. अब भारत कोरोनावायरस संक्रमण के तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है जो बहुत खतरनाक है. अगले दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं. मैंने राज्य के मुख्य सचिव से कहा है कि वह रेलवे प्रशासन से तुरंत लंबी दूरी की रेलगाड़ियों को बंद करने के लिए कहें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने दूसरे राज्यों से आने वाले कामगारों से आग्रह किया है कि वे घरों में ही रहें और बाहर नहीं जाए. बनर्जी ने इन लोगों के पड़ोसियों से भी जीवन यापन करने में मदद की अपील की.

बनर्जी ने कामगारों से अपील की कि वे भविष्य में पश्चिम बंगाल को छोड़कर नहीं जाएं क्योंकि राज्य में बहुत अधिक संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा-

‘‘हमारे कामगारों में बहुत प्रतिभा है. अन्य राज्यों ने उनका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया और संकट के समय में छोड़ दिया.’’

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आह्वान किया कि वह लंबे समय के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद कर दे. मास्क और सैनिटाइजर की उपलब्धता पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों और पुलिस कर्मियों को पहले इन वस्तुओं की आपूर्ति करना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×