ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी से मिलेंगी ममता,BSF अधिकार क्षेत्र, त्रिपुरा हिंसा का मुद्दा उठाएंगी

ममता बनर्जी ने त्रिपुरा हिंसा को लेकर बिप्लब सरकार और केंद्र पर निशाना साधा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 24 नवंबर, बुधवार को प्रधानंमत्री नरेंद मोदी से मुलाकात करेंगी. इस मुलाकात में वो बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने, त्रिपुरा हिंसा जैसे मुद्दे को उठाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल की सीएम ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा, '' मैं प्रधानमंत्री से बुधवार को मुलाकात करूंगी. इस मुलाकात में राज्य के विकास के विभिन्न मुद्दों के अलावा मैं बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने और त्रिपुरा में हिंसा के मामले को उठाऊंगी.''

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पूछा कि त्रिपुरा में हो रही हिंसा पर मानवाधिकार आयोग, गृह मंत्रालय आदि कहां हैं? त्रिपुरा सरकार को केंद्र ने कितने नोटिस अब तक भेजे हैं?

ममता बनर्जी ने त्रिपुरा हिंसा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,''त्रिपुरा हिंसा के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी सांसदों से अब तक मुलाकात नहीं की है. त्रिपुरा में बिप्लब देब की सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन कर रही है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×