ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल BJP-CPM की साजिश: ममता बनर्जी

4 घंटे में दिए काम पर लौटने के आदेश

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को 4 घंटे के भीतर काम पर लौटने का निर्देश दिया है. ममता का आरोप है कि डॉक्टरों की हड़ताल के पीछे बीजेपी और सीपीएम की साजिश है.

ममता ने चेतावनी दी है कि अगर डॉक्टरों ने उनकी बात नहीं मानी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इससे पहले कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी के सामने दो डॉक्टरों ने नारेबाजी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

10 जून की रात एक 77 साल के बुजुर्ग मोहम्मद शाहिद की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद उनके परिवारवालों ने दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला कर दिया था. इसके बाद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के करते हुए अस्पताल के सभी जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए. एआरएस अस्पताल में हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों के समर्थन में 12 जून को राज्य के सभी अस्पतालों की ओपीडी का कामकाज बंद कर दिया गया. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

4 घंटे में दिए काम पर लौटने के आदेश
कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज के बॉय होस्टल में 12 जून की रात हुई तोड़फोड़
(फोटो : द क्विंट)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बीजेपी-सीपीएम की साजिश’

गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद हालात का जायजा लेने कोलकाता के सरकारी अस्पताल एसएसकेएम पहुंचीं. यहां उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे दो जूनियर डॉक्टरों ने उनके सामने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए. इसके बाद नाराज सीएम ने प्रदर्शन कर रहे राज्य के सभी डॉक्टरों को 4 घंटे के भीतर काम पर लौटने का निर्देश दिया है. ममता ने हड़ताल के पीछे बीजेपी और लेफ्ट पर साजिश का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस की पीएम को चिट्ठी

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 12 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर हड़ताल के मामले में दखल देने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×