महाराष्ट्र के पुणे में एक आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड से माफी मांगने का अजीब तरीका अपनाया. तरीका भी ऐसा कि गर्लफ्रेंड को पता चले न चले, लेकिन हजारों लोगों से लेकर पुलिस को जरूर खबर हो गई. फिर क्या था, पुलिस आशिक की खबर लेने पहुंच गई.
दरअसल पिंपली सौदागर इलाके के रहने वाले नीलेश खेड़कर की गर्लफ्रेंड उनसे रूठ गई. नीलेश ने उसे मनाने के लिए गुरूवार रात को पूरे इलाके में ‘माफीनामा’ लिखकर छपवा दिया. होर्डिंग को चौराहों और रास्तों पर लगाया गया.
होर्डिंग में नीलेश ने लिखवाया, ‘(लड़की का नाम), मुझे माफ कर दो’. इसके बगल में एक बड़े लाल वाले दिल की पेंटिंग भी छपवाई.
एक अधिकारी ने बताया, ‘लड़की शुक्रवार को मुंबई से आने वाली थी. रात का फायदा उठाकर करीब 300 होर्डिंग लड़की के रूट पर लगा दिए गए.’
नीलेश की हरकत से पुणे पुलिस और नगरनिगम का मूड खराब हो गया. प्रशासन ने नीलेश पर गैरकानूनी होर्डिंग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वाकड़ पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
दोस्त भी फंस गया...
लेकिन इसमें केवल नीलेश ही नहीं फंसे. फंस गए उनके दोस्त विलास शिंदे भी. विलास ने ही नीलेश के लिए पोस्टर छपवाने की व्यवस्था की थी. पुलिस ने पहले विलास को ही पकड़ा, फिर उसके जरिए नीलेश तक पहुंची.
पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई नगर निगम पर निर्भर करती है कि वो किस हद तक मामले को ले जाती है.
सोर्स: हिंदुस्तान टाइम्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)