ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदसौर में एक और किसान की मौत, कई और जिलों में भी हिंसा

ग्रामीणों के मुताबिक पुलिसवालों की पिटाई से हुई किसान की मौत.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिंसा प्रभावित मंदसौर जिले के बड़ावन गांव में एक 26 साल के किसान की मौत हो गई है. गांववालों का आरोप है कि पुलिसवालों ने उसकी पिटाई की थी.

इंदौर के एमवाई हाॅस्पिटल में बीती रात किसान को ले जाया गया था. हाॅस्पिटल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी और उसके शरीर पर हमले के निशान थे. हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसकी मौत कैसे हुई ये अभी साफ नहीं हुआ है और वो मामले की जांच कर रहे हैं.

जिले में ये छठे किसान की मौत का मामला है. मंगलवार को पुलिस गोलीबारी में पांच किसानों की मौत के बाद जिले में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर आरोप

गांववालों के मुताबिक घनश्याम धाकड़ बीती शाम एक मंदिर जा रहा था तभी कुछ पुलिसवालों ने उसे रोका और डंडों से उसकी पिटाई कर दी.

मंदसौर के एसपी मनोज कुमार सिंह और कलेक्टर ओ पी श्रीवास्तव शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की. इलाके के नाराज ग्रामीणों ने दावा किया कि पुलिस उन्हें बिना कारण पकड़ कर पीट रही है और गिरफ्तार कर रही है.

एसपी ने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जायेगा.

जांच की मांग

पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सज्जन सिंह वर्मा हाॅस्पिटल पहुंचे और मामले में जांच की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि किसान के साथ मारपीट की गई थी.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि किसानों के तीन सहयोगी- दिनेश मालवी, शिवनारायण मालवी और गणेश मालवी भी लापता हैं. पुलिस को उनका पता लगाना चाहिए. इस मामले में एसपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए.

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का पैनल बनाया जाए और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए. मौके पर मौजूद पूर्व कांग्रेसी सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि वो मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए एसपी से मुलाकात करेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×