ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुद को CBI अधिकारी बता 5 बदमाशों ने किया मणिपुर CM के भाई का अपहरण

कोलकाता में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के भाई तोंगब्राम लुखोई सिंह का अपहरण कर लिया गया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोलकाता में पांच लोगों ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के भाई तोंगब्राम लुखोई सिंह का अपहरण कर लिया. अपराधियों ने लुखोई सिंह का अपहरण उनके अपार्टमेंट में घुस कर किया. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है. हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटों में तोंगब्राम लुखोई सिंह अपराधियों से छुड़ा करा लिया. पुलिस ने पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें दो मणिपुर के रहनेवाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पांच लोग खिलौने वाली बंदूक लेकर न्यू टाउन इलाके में लुखोई सिंह के किराए के मकान में घुसे और एक सहयोगी समेत सिंह को अगवा कर लिया. बाद में अपराधियों ने सिंह की पत्नी से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

पत्नी ने की पुलिस से शिकायत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सिंह की पत्नी की शिकायत पर पुलिस हरकत में आयी. उसने शुक्रवार शाम को ही दोनों को मुक्त कराया और मध्य कोलकाता के बनियापुकुर से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पांच आरोपियों में दो मणिपुर के, दो कोलकाता के और एक पंजाब के हैं.

पुलिस को बेनियापुकुर में आरोपियों के ठिकाने पर छापे के दौरान उनके पास से दो वाहन और तीन खिलौने वाली बंदूक और दो लाख रूपये नकद मिले.

0

पैसों के लिए अपहरण

पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि यह अपहरण कांड पैसों के लिए किया गया है. गिरफ्तार आरोपी मणिपुर के किसी व्यक्ति के लिए काम कर रहे थे. जिसने पूरी साजिश रची थी. पुलिस पांचों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के दो आरोपियों का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

अधिकारी के अनुसार मणिपुर पुलिस को इस घटना के बारे में बता दिया गया है और जांच में उसकी सहायता मांगी गयी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×