Manipur Violence: पूर्वी इंफाल के कांगपोकपी और उखरूल जिले में बुधवार (14 जून) को तड़के संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने इगिजांग गांव पर खतरनाक हमला किया, जिसमें कम से कम 13 नागरिकों की मौत हो गई. इसमें मुख्य रूप से स्वयंसेवक नागरिक शामिल थे.
हमलावरों ने घातक RPG का किया इस्तेमाल
हमलावरों ने रॉकेट-चालित ग्रेनेड (आरपीजी) का इस्तेमाल किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उग्रवादियों ने अचानक हमला किया, जिससे लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला.
हैरानी की बात यह है कि हमले में जिनको निशाना बनाया गया वो स्वयंसेवक नागरिक थे, और वो हिंसा में प्रभावित लोगों की मदद कर रहे थे.
10 व्यक्ति गरीब रूप से घायल
हालांकि,घटना में करीब 10 व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं हैं, और उन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है.
मृतक पीड़ितों को जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (JNIMS) के मुर्दाघर में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां अधिकारी घटना से प्रभावित परिवारों की पहचान करने और उन्हें सूचित करने के लिए में लगे हैं.
मृतकों का बढ़ सकता है आंंकड़ा
जानकारी के अनुसार, अभी मृतकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है. हालांकि, बचाव और राहत कार्य जारी है.
(इनपुट- बोरुन थॉकचोम)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)