ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष को गोली मारने वाले की इलाज के दौरान मौत

घटना के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कराया गया था भर्ती

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव को गोली मारने वाले वकील मनीष शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

बता दें, वकील मनीष शर्मा ने दरवेश को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी. इस घटना में दरवेश की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल मनीष शर्मा को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दरवेश हत्याकांड?

बीते 12 जून को आगरा कचहरी में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मार हत्या कर दी गई थी. दरवेश पर साथी वकील मनीष शर्मा ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद दरवेश वहीं गिर गईं. बाद में मनीष शर्मा ने भी खुद को गोली मार ली थी.

आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया-

“कोर्ट परिसर में दरवेश यादव के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसी कार्यक्रम के दौरान इनके सहयोगी और प्रतिनिधि के रूप में काम कर चुके वकील मनीष शर्मा ने उन्हें गोली मार दी. दरवेश को गोली मारने के बाद मनीष ने खुद को भी गोली मार ली.”  

वर्मा ने बताया कि दरवेश को तत्काल पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनीष शर्मा को गंभीर हालत में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी घटना के दस दिन बाद यानी 22 जून को मौत हो गई.

आगरा कचहरी में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड से सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठे थे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×