ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, कहा- जमानत के लिए हाईकोर्ट जाएं

Manish Sisodia Arrest: शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत नहीं मिली. कोर्ट ने कहा कि जमानत के लिए हाईकोर्ट जाएं. दिल्ली सरकार की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. इसके बाद CBI ने सोमवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था,जहां से उन्हें पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हम फिलहाल अभी इसपर सुनवाई के लिए तैयार नहीं हैं, यह एक बहुत बुरी मिसाल होगी'- CJI 

मनीष सिसोदिया ने मंगलवार 28 फरवरी को शराब नीति मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अदालत ने शुरू में नोट किया कि गिरफ्तार AAP नेता के पास जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने और एफआईआर को रद्द करने की मांग करने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) के तहत विकल्प मौजूद हैं.

हालांकि, कोर्ट में सिसोदिया की पैरवी कर रहे वकील अभिषेक सिंघवी ने विनोद दुआ मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया, क्योंकि विनोद दुआ ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि आपको गिरफ्तारी की परम आवश्यकता तब होती है जब ट्रिपल टेस्ट- फ्लाइट रिस्क, समन अटेंड न करना, आपराधिक हस्तक्षेप का कोई मामला हो लेकिन यहां इनमें से कोई मामला नहीं उठता है.

इसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वे इस मामले की सुनवाई आज शाम को ही करेंगे. मुख्य न्यायाधीश ने कहा,

"यह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के बारे में है. विनोद दुआ का मामला बहुत अलग था, यह एक भ्रष्टाचार का मामला है. हाई कोर्ट जाइए."
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, "हमारे दरवाजे खुले हैं, लेकिन हम फिलहाल अभी इसपर सुनवाई के लिए तैयार नहीं हैं. यह एक बहुत बुरी मिसाल होगी."

सीबीआई ने रविवार शाम मनीष सिसोदिया को 2021-22 के लिए रद्द की जा चुकी शराब नीति के निर्माण और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×