ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैंकेया से मिले मनमोहन, माफी को लेकर विपक्ष से सुलह करेगी सरकार?

राज्यसभा में हंगामे के बाद पीएम से माफी मांगने के मुद्दे पर कांग्रेस झुकेगी या फिर बीजेपी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकार ने संसद में चल रहे हंगामे पर अपना रुख नरम करने के संकेत दिए हैं. कांग्रेस मांग कर रही है कि मनमोहन सिंह से माफी मांगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. संसद सत्र के पहले दिन से कांग्रेस का यही रुख है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पर पाकिस्तान से साठगांठ करने के जो आरोप लगाए थे, उस पर माफी मांगें.

अब तक सरकार भी इस बात पर अड़ी है कि मोदी के झुकने का सवाल ही नहीं उठता. बस दोनों पक्षों के अड़ियल रुख से राज्यसभा में हंगामा थम नहीं रहा है. पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू से मिलकर पीएम मोदी के पाकिस्तान वाले बयान की शिकायत भी की.

राज्यसभा के नेता और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने साफ साफ संकेत दिए हैं कि इस बारे में सरकार का रुख लचीला है. उन्होंने कहा दोनों पक्ष बातचीत करके कोई रास्ता निकाल लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने कहा- मनमोहन सिंह से माफी मांगे पीएम मोदी

इसके पहले राज्यसभा में लगातार तीसरे दिन कांग्रेस ने माफी मांगने के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग कर रही है.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की वफादारी पर सवाल उठाया गया है. पीएम मोदी को सदन में आ कर अपने बयान पर सफाई देनी चाहिए.

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि चुनाव खत्म हो चुके हैं, रिजल्ट भी आ चुका है और अब कांग्रेस सदस्यों को हंगामा छोड़ संसद की कार्यवाही में साथ देना चाहिए.

नायडू से मिले मनमोहन

पीएम के बयान पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू से मिले. उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से पीएम मोदी के बयान की शिकायत की और अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं वेंकैया नायडू ने भी विपक्ष को बताया कि सरकार की तरफ से भी मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर शिकायत की गई है.

राज्यसभा में हंगामे के बाद पीएम से माफी मांगने के मुद्दे पर कांग्रेस झुकेगी या फिर बीजेपी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
(फोटो: PTI)

क्या कहा था पीएम मोदी ने?

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चुनावी रैली के दौरान मनमोहन सिंह पर आरोप लगाया था-

कांग्रेस उन्‍हें हराने के लिए पाकिस्तान के साथ साठ-गांठ कर रही है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर गुजरात चुनाव को लेकर भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त और पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी के साथ चर्चा की गई. इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल थे.

अरुण जेटली ने कहा- मिल बैठ कर निकलेगा हल

राज्यसभा में हंगामे के बाद पीएम से माफी मांगने के मुद्दे पर कांग्रेस झुकेगी या फिर बीजेपी

विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हम अपने सभी सहयोगियों के साथ साथ विपक्ष को भी बुलाएंगे और मिल बैठकर इस मुद्दे का हल निकालेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×