ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मन की बात’ में बोले मोदी-2 अक्टूबर को प्लास्टिक के खिलाफ जनांदोलन

अपने दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार मोदी ने इस प्रोग्राम में अपनी बात रखी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 'मन की बात' प्रोग्राम के जरिए लोगों से बात की. पीएम के तौर पर दूसरे कार्यकाल में तीसरी बार उन्‍होंने इस प्रोग्राम में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. रेडियो पर इसका प्रसारण सुबह 11 बजे से किया गया.

'मन की बात' से जुड़ा अपडेट आप इस LIVE ब्‍लॉग में देख सकते हैं. पीएम मोदी ने जो कुछ कहा, उसे आगे प्‍वाइंट के साथ दिया गया है.

11:38 AM , 25 Aug

29 अगस्त को 'फिट इंडिया मूवमेंट'

  • आप सभी को याद होगा कि 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर हम देशभर में ‘Fit India Movement’ शुरू करने वाले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:35 AM , 25 Aug

‘Man Vs Wild’ कार्यक्रम पर

  • हमारे भारत में क्‍लाइमेट चेंज और स्‍वच्‍छ वातावरण की दिशा में उठाये गए कदमों को अब लोग जानना चाहते हैं.
  • मुझे आशा है कि ‘Man Vs Wild’ कार्यक्रम भारत का संदेश, भारत की परंपरा, भारत के संस्कार यात्रा में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता- इन बातों से सारी दुनिया को परिचित कराने में मदद करेगा.
  • भारत में पर्यावरण की care और concern, यानी देखभाल की चिंता स्वाभाविक नजर आ रही है
11:30 AM , 25 Aug

कुपोषण और योग पर

  • आज जागरूकता के आभाव में कुपोषण से गरीब और संपन्न, दोनों ही तरह के परिवार प्रभावित हैं. पूरे देश में सितंबर महीना ‘पोषण अभियान’ के रूप में मनाया जाएगा. आप जरूर इससे जुड़िए, जानकारी लीजिए, कुछ नया जोड़िए.
  • मैंने देखा कि अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के कारण से स्थिति ये बन गई है कि दुनिया में जिस किसी मिलता हूं, तो कोई-न-कोई योग के बारे में मुझसे सवाल-जवाब करता ही है.
11:20 AM , 25 Aug

2 अक्टूबर को प्लास्टिक के खिलाफ जनांदोलन

  • इस बार 2 अक्टूबर को जब बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे, तो इस अवसर पर हम उन्हें न केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे, बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे.
  • कई व्यापारी भाइयों-बहनों ने दुकान में एक तख्ती लगा दी है, जिस पर यह लिखा है कि ग्राहक अपना थैला साथ ले करके ही आएं. इससे पैसा भी बचेगा और पर्यावरण की रक्षा में वे अपना योगदान भी दे पाएंगे.
  • मैं समाज के सभी वर्गों से, निवासियों से अपील करता हूं कि इस वर्ष गांधी जयंती एक प्रकार से हमारी इस भारत माता को प्लास्टिक कचरे से मुक्ति के रूप में मनाएं. महात्मा गांधी जयंती का दिन एक विशेष श्रमदान का उत्सव बन जाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Aug 2019, 10:34 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×