ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल्डर मोंटी चड्ढा एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 100 करोड़ की ठगी का आरोप

विदेश भागने की फिराक में था मोंटी चड्ढा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मनप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ मोंटी चड्ढा को धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार किया है. मोंटी को बुधवार रात दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह विदेश भागने की फिराक में था. बिल्डर मोंटी चड्ढा पर फ्लैट बॉयर्स के साथ 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

बता दें, मोंटी चड्ढा मशहूर शराब कारोबारी रहे पोंटी चड्ढा का बेटा है. जानकारी के मुताबिक, मोंटी चड्ढा की गिरफ्तारी से पहले एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों और इमिग्रेशन अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था और एक ‘लुक आउट सर्कुलर’ जारी किया गया था. इससे पहले मोंटी विदेश भागने में कामयाब हो पाता दिल्ली पुलिस ने उसे इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोंटी चड्ढा पर क्या आरोप है?

जानकारी के मुताबिक, मोंटी चड्ढा पर करीब 100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की धोखाधड़ी का आरोप है. साल 2005-06 में चड्ढा परिवार ने गाजियाबाद में बड़ी टाउनशिप बनाने के लिए वेव सिटी नाम का एक बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. ग्राहकों को बताया गया कि ये 1500 एकड़ में फैला होगा. इसमें स्कूल, स्विमिंग पुल, क्लब, अस्पताल जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. लेकिन पैसे देने के बावजूद निवेशकों को 11 साल बाद भी प्लॉट या फ्लैट नहीं मिले.

बता दें, साल 2012 में मोंटी के शराब कारोबारी पिता पोंटी चड्ढा की उनके ही भाई हरदीप चड्ढा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पूरे कारोबार की जिम्मेदारी मोंटी चड्ढा ने संभाल ली थी. मनप्रीत उर्फ मोंटी चड्ढा उप्पल-चड्ढा हाई टेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×