ADVERTISEMENTREMOVE AD

मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड बनीं तो खाप ने छोड़ दी ये आदत

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मानुषी बोलीं ये बात

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

2017 का मिस वर्ल्ड वर्ल्ड खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर भारत लौट आई हैं, वो जहां भी जा रही हैं उनका जोरदार स्वागत हो रहा है. मंगलवार सुबह वो दिल्ली पहुंची, यहां उनकी झलक भर पाने के लिए भीड़ लग गई. दिल्ली पहुंची मानुषी ने पत्रकारों से बात करते हुए तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी और बताया कि उनके मिस वर्ल्ड बनने से हरियाणा के समाज में क्या बदलाव आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मानुषी ने कहा कि हरियाणा की खाप पंचायतों की सोच बदल रही है. मानुषी ने बताया कि उनके मिस वर्ल्ड बनने के बाद 11 गांवों से मिलकर बनी छिल्लर-छीकारा खाप ने शादियों में फायरिंग के रिवाज को बंद कर दिया.  

इसके अलावा पत्रकारों से बात करते हुए मानुषी ने कहा क‍ि वो डॉक्‍टर हैं और अब म‍िस वर्ल्‍ड बन चुकी हैं, इसलिए उनकी प्राथम‍िकता होगी कि वो एक बेहतर दुनिया बनाने में मदद करें. आइए जानते हैं कि मानुषी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या-क्या कहा?

ऐसे करें मिस वर्ल्ड की तैयारी?

वैसे तो कुछ क्लास ले सकते हैं जैसे पर्सनेलिटी डेवलपमेंट की. लेकिन सबसे जरूरी बात, आप जो हैं वो बने रहें. अपने आप को डिस्कवर करें और अपने अंदर इतना विश्वास रखें कि इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर खुद को पेश कर सकें.
मानुषी छिल्लर
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मानुषी बोलीं ये बात
दिल्ली में पत्रकारों से बात करतीं मानुषी छिल्लर
(फोटो: ANI)

'पीरिड्स की जागरुकता पर ज्यादा से ज्यादा काम करना है'

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद मैं सेनिटरी पैड बनाने वाले लोकल मैन्यूफैक्चरर के साथ मिलकर काम कर सकती हूं. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन भी इसमें मेरा साथ दे रही है तो मैं इस काम को अगले स्तर पर ले जाना चाहती हूं. हम ऐसे प्रोजेक्ट्स पर नेपाल और जिम्बाम्बे जैसे देशों के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं. कोशिश है कि महिलाओं को सस्ते रेट पर पैड उपलब्ध कराए जाएं.
मानुषी छिल्लर

मानुषी भारत की छठवीं मिस वर्ल्ड हैं, इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस खान के साथ करना चाहती हैं फिल्म

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×