मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर दुनिया भर मे भारत का नाम रोशन करने वाली मानुषी छिल्लर देश वापस आ चुकी हैं. वापस लौंटी मानुषी का मुंबई एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत किया गया.
मानुषी जैसे ही अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंची वैसे ही कई भारतीय प्रशंसकों ने ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया. इन प्रशंसकों के हाथों में भारतीय तिरंगे और पोस्टर थे.पोस्टरों पर “वेलकम बैक मानुषी छिल्लर.”, ‘मानुषी छिल्लर इज ब्यूटी विद ब्रेन’, ‘मिस वर्ल्ड’ 2017” जैसे स्लोगन लिखे थे.
एयरपोर्ट पर मानुषी ने मिस वर्ल्ड का ताज और सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. देखें फोटो:
मानुषी ने इसी साल फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने अपने नाम किया. इस ब्यूटी पेजेंट में पहली रनर अप जम्मू-कश्मीर की सना दुआ रहीं थीं .और दूसरी रनरअप बनीं बिहार की प्रियंका कुमारी
मानुषी छिल्लर हरियाणा की रहने वाली हैं. मानुषी के पैरेंट्स डॉक्टर हैं. मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमन से पढ़ाई की है.
मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड जीतने वाली 6 वीं भारतीय हैं. उनसे पहले 1966 में रीता फारिया, 1994 में ऐश्वर्या राय, 1997 में डायना हेडन, 1998 मे युक्ता मुखी और 2000 में प्रियंका चोपड़ा ये खिताब जीत चुकी हैं.
रीता फारिया न केवल भारत बल्कि एशिया की ओर से भी मिस वर्ल्ड जीतने वाली पहली महिला थीं. वे भी मानुषी की तरह डॉक्टर थीं और बाद में भी इसी पेशे में रहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)