ADVERTISEMENTREMOVE AD

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महारैली, थम गई मुंबई की रफ्तार

महाराष्ट्र की कांग्रेस सरकार ने मराठियों को सरकारी नौकरी और शैक्षिक संस्थानों में 16% आरक्षण देने का फैसला किया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मराठाओं को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण को लेकर बुधवार को मुंबई में मराठा संगठन की एक बड़ी रैली है. इस इस बार मराठा क्रांति मोर्चा रैली में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से मराठा समुदाय के लाखों लोग मुंबई पहुंचे हैं.

मोर्चा सुबह 11 बजे मुंबई के भायखला से शुरू हुआ, इसमें शामिल लाखों की तादाद में लोग मौन होकर आरक्षण की मांग को उठा रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण राणे ने कहा कि इस रैली में किसी भी तरह का राजनैतिक भाषण नहीं होगा. शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में रैली खत्म होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे जाम

वहीं रैली की वजह से मुंबईकरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार सुबह से ही शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया है. ठाणे ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हजारों की संख्या में गाड़ियां जाम में फसी हुई हैं.

क्या है रैली का मकसद?

इस रैली का मुख्य मकसद है मराठाओं को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण मिले. साथ ही कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य और SC-ST कानून में संशोधन की मांग भी शामिल है. इस रैली के आयजकों का मानना है कि SC-ST कानून का मराठा समुदाय के खिलाफ दुरुपयोग हो रहा है.

क्यों उठ रही है आरक्षण की मांग?

राज्य की आबादी में 33 फीसदी मराठा है. 288 विधानसभा में से 75 सीटों पर किसी भी उम्मीदवार को हराने या जिताने में निर्णायक भूमिका इनकी होती है. शरद पवार, अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण जैसे दिग्गज नेता इसी समाज से आते हैं. अब तक महाराष्ट्र के 18 मुख्यमंत्रियों में से 13 मुख्यमंत्री मराठा समुदाय से बने.

कांग्रेस ने दिया था मराठा समुदाय को आरक्षण

साल 2014 में महाराष्ट्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मराठा समुदाय को सरकारी नौकरी और शैक्षिक संस्थानों में 16% आरक्षण देने का फैसला किया था. लेकिन 2014 के दिसंबर में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश में सरकारी नौकरियों और सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में 16% आरक्षण प्रदान करने वाले महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव पर रोक लगाई थी.

दक्षिण मुंबई में स्कूल बंद

रैली कीू वजह से बुधवार को दक्षिण मुंबई के सभी स्कूल बंद हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने पहले ही स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था.

इस रैली में तकरीबन 5 से सात लाख लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. पुलिस उपायुक्त रश्मि करंदीकर ने कहा कि प्रदर्शन को देखते हुए यातायात में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है. कई सड़कों को या तो बंद कर दिया गया है या वन-वे कर दिया गया है.

पुलिस ने लोगों को यातायात के बारे में जानकारी देने के लिए ट्विटर, फेसबुक, वॉट्सएेप, एफएम रेडियो व अन्य मीडिया संसाधनों का सहारा लेने का फैसला किया है.

मुंबई के डब्बावाला भी शामिल

इस मराठा क्रांति मोर्चा रैली में महाराष्ट्र के सभी डब्बावाला भी शामिल हैं. डब्बेवालों ने रैली में शामिल होने के लिए बुधवार यानी 9 अगस्त को काम न करने की खबर पहले ही लोगों को दे दी थी.

7 हजार पुलिस होगी तैनात

इस रैली का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मुंबई पुलिस ने जुलूस के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए सात हजार कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है. इनमें कमांडो, सशस्त्र पुलिस, सादे कपड़ों में अफसर शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×