ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से लेकर केरल तक पहुंची तबलीगी जमात की चेन- हर राज्य का हाल

दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात बना कोरोना का एक बड़ा हॉटस्पॉट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज से निकले सैकड़ों लोगों ने देशभर में कोरोना की दहशत को और बढ़ा दिया है. अब इस मरकज में आए सभी लोगों की पहचान कर उनकी जांच हो रही है. मरकज में हजारों लोगों के आने और उसके बाद देश के अलग-अलग राज्यों में जाने की खबर ने केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों के भी होश उड़ा दिए. अब देश के कई राज्य इस मरकज कनेक्शन को तलाशने में जुट गए हैं. जानिए राज्यों में इसे लेकर क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि तबलीगी जमात के कारण कल 154 केस बढ़े हैं. जिनमें जम्मू-कश्मीर से 23, तेलंगाना से 23, आंध्र प्रदेश- से 17, अंडमान-निकोबार से 9, तमिलनाडु से 65, दिल्ली से 18 और पुडुचेरी से 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 

दिल्ली

राजधानी दिल्ली के ही निजामुद्दीन में इस जमात का आयोजन हुआ था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कुल 2346 लोगों को इस मरकज से निकाला गया है. जिनमें से 1810 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं 536 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अब तक इस जमात में शामिल 500 से ज्यादा लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. दिल्ली में ऐसे करीब 24 लोग पॉजिटिव पाए गए थे.

मुंबई

मुंबई में भी ऐसे लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है. बताया गया है कि दिल्ली की मरकज से महाराष्ट्र के करीब 182 लोग लौटे हैं. जिनमें से 106 लोगों से संपर्क हुआ है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत ऐसे लोगों की पहचान करने के आदेश दिए थे, जिन्होंने दिल्ली में तबगीली जमात में हिस्सा लिया था. प्रदेश के कई जिलों से लोग यहां जमात में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यूपी पुलिस के मुताबिक प्रदेश के कुल 157 लोग इस जमात में शामिल हुए थे. जिनकी तलाश लगभग पूरी हो चुकी है.

राजस्थान

राजस्थान की अगर बात करें तो यहां अब तक कुल 37 लोगों की पहचान हुए है, जिन्होंने दिल्ली में आयोजित जमात में हिस्सा लिया था. राजस्थान के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर के मुताबिक, इन सभी लोगोंको झुनझुनू में क्वॉरंटीन में रखा गया है. सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं और रिजल्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

तेलंगाना

निजामुद्दीन की मरकज जमात में हिस्सा लेने वाले सबसे ज्यादा लोग तेलंगाना से गए थे. बताया गया है कि यहां से करीब 1200 लोग दिल्ली पहुंचे थे. जिनमें से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हेल्थ मिनिस्टर के मुताबिक पिछले तीन दिनों में सिर्फ उन्हीं लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिन्होंने दिल्ली की जमात में हिस्सा लिया था.

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर से जमात में हिस्सा लेने वालों की संख्या करीब 23 तक बताई जा रही है. कठुआ में 7 ऐसे ही लोगों को क्वॉरंटीन में रखा गया है. वहीं पुंछ में भी 10 लोगों की पहचान कर उन्हें अलग कर दिया गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के 8 गावों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है, यहां से करीब 10 लोग दिल्ली की जमात में गए थे.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में भी दिल्ली की जमात का काफी ज्यादा असर पड़ा है. यहां 43 ऐसे लोगों की पहचान हुई थी, जिन्होंने इस मरकज में हिस्सा लिया था. जिसके बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया और पूरे 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आंध्र प्रदेश के सीएम की तरफ से ये जानकारी दी गई.

कर्नाटक

कर्नाटक से भी भारी संख्या में ऐसे लोगों की पहचान हुई है, जो तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. यहां करीब 342 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है. जिनमें से 200 लोगों को क्वॉरंटीन कर दिया गया है. कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर ने ये जानकारी दी.

तमिलनाडु

दिल्ली में हुई जमात का असर तमिलनाडु पर भी काफी देखने को मिला. यहां मंगलवार को 50 ऐसे लोगों के पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी, जन्होंने दिल्ली की तबगीली जमात में हिस्सा लिया. लेकिन अब ये आंकड़ा 65 तक जा पहुंचा है.

बिहार

बिहार से भी काफी संख्या में लोग दिल्ली में आयोजित धार्मिक जमात में हिस्सा लेने पहुंचे थे. बिहार के डीजीपी जी पांडे के मुताबिक, राज्य के 86 नागरिक और 57 विदेशी नागरिकों की पहचान कर ली गई है. इन सभी को निगरानी में रखा गया है. हालांकि इन 86 लोगों में से सभी बिहार के रहने वाले नहीं हैं, अब इन लोगों के लिए उनके राज्यों से संपर्क किया जा रहा है.

पुडुचेरी

पुडुचेरी में भी ऐसे लोगों की पहचान का अभियान जारी है, जिन्होंने दिल्ली की जमात में हिस्सा लिया था. अब तक पुडुचेरी से 6 लोग और कराइकल से 3 लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है. पुडुचेरी सरकार की तरफ से ऐसे लोगों से अपील की गई है कि वो खुद सामने आकर अपनी चांज कराएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल

केरल के मल्लापुरम जिले से अब तक 22 लोगों की पहचान की गई है. इन लोगों ने दिल्ली में हुए आयोजन में हिस्सा लिया था. इन सभी लोगों को फिलहाल होम क्वॉरंटीन में रखा गया है.

गुजरात

गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा के मुताबिक प्रदेश से 72 लोग दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. इनमें से सबसे ज्यादा 34 लोग अहमदाबाद से थे. भावनगर से 20 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से एक कोविड-19 पॉजिविट पाया गया था और उसकी मौत हो चुकी है. बाकी 71 लोगों में कोई लक्षण नहीं पाया गया है, लेकिन सबको क्वारन्टीन किया गया है.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल सरकार ने नई दिल्ली में तब्लीगी जमात की तरफ से आयोजित धार्मिक मंडली में शामिल रहे 54 लोगों को क्वॉरंटीन किया है, जिसमें 40 विदेशी शामिल हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य से 71 लोगों ने इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया था.

उत्तराखंड

उत्तराखंड से तबलीगी जमात में हिस्सा लेने वाले 26 लोग फिलहाल दिल्ली में ही मौजूद हैं. यहां के डीजीपी ने बताया कि कुल 713 लोगों में से 173 लोगों को, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में किसी भी जमात में हिस्सा लिया था, उन्हें क्वॉरंटीन कर दिया गया है.

इन सभी राज्यों के अलावा पंजाब में 9 लोगों की पहचान हुई है. लेकिन अभी तक ये लोग राज्य में वापस लौटे ही नहीं हैं. वहीं अंडमान निकोबार में भी कई लोगों की पहचान हुई है. जिनमें 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×