ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारुति वैगनआर में गड़बड़ी, 40 हजार से ज्यादा कारें रिकॉल

कहीं आपकी कार में भी तो नहीं गड़बड़ी? जानने के लिए ये है तरीका

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने शुक्रवार को 1 लीटर पेट्रोल इंजन वाली 40,618 कारें वापस बुलाई हैं. इन कारों को फ्यूल हॉज में खामी की आशंका के चलते वापस बुलाया गया है.

मारुति सुजुकी ने बयान जारी कर कहा है कि ये कारें 15 नवंबर 2018 से 12 अगस्त 2019 के बीच बनाई गई हैं. कंपनी का कहना है कि 1.2 लीटर इंजन वाली वैगनआर में इस तरह की कोई खामी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्यूल हॉज में खामी पाए जाने पर फ्री में बदला जाएगा पार्ट

मारुति सुजुकी ने कहा है कि वापस बुलाई गई सभी 40,618 कारों की जांच की जाएगी. खामी पाए जाने पर फ्यूल हॉज से संबंधित पार्ट को फ्री में बदल दिया जाएगा.

इसके लिए मारुति सुजुकी के डीलर्स 24 अगस्त 2019 से वापस मंगाई गई वैगनआर के खरीदारों से संपर्क करना शुरू करेंगे.

0

कहीं आपकी कार में भी तो नहीं गड़बड़ी?

इसके अलावा, फ्यूल हॉज में किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे 1 लीटर पेट्रोल इंजन कारों के खरीददार कंपनी की वेबसाइट marutisuzuki.com पर जा सकते हैं. यहां एक (इंपॉर्टेंट कंज्यूमर इंफो टैब) पर क्लिक करने पर उन्हें एक फॉर्म मिलेगा, जहां वह अपनी गाड़ी का चेसिस नंबर (MA3 और उसके बाद 14 अंकों के अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) डालेंगे. इसके बाद उन्हें इंफॉर्मेशन पता चल जाएगा कि क्या उनकी कार को जांच की जरूरत है. चेसिस नंबर वाहन की आईडी प्लेट पर उभरा होता है. इसके अलावा चेसिस नंबर कार के रजिस्ट्रेशन पर भी होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×