ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद गर्मी से राहत, भारी बारिश के आसार

गुजरात-महाराष्ट्र में वायु के तूफान के बाद दिल्ली में भी मौसम बदल गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात-महाराष्ट्र में वायु के तूफान के बाद दिल्ली में भी मौसम बदल गया है. भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली के लोगों को इससे थोड़ी राहत मिली है. बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने से गर्मी में थोड़ी गिरावट आई है. एनसीआर के कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है.

मौसम के बारे में जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली और इससे सटे इलाकों- नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कुछ इलाकों में ओले पड़ने की भी संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौसम विभाग ने बताया कि आंधी की वजह से शहर के ऊपर धुंध की मोटी चादर छा गई जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हुई. विभाग के अधिकारी ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से गरज और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं, जिससे पारे के लुढ़कने की संभावना है.

मौसम खराब होने से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी विमानों की आवाजाही भी कुछ देर के लिए रोक दी गई थी.

मौसम विभाग ने इससे पहले कहा था कि उत्तरी राज्यों में दो से तीन डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है. विभाग के मुताबिक ऐसा हवा के रुख में बदलाव के कारण हो रहा है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए वीडियो

गुजरात-महाराष्ट्र में वायु तूफान के बढ़ते कहर के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इसका असर दिल्ली में भी दिखने लगा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली में आई आंधी को वायु तूफान की देन बताया.

बारिश के इंतजार में दिल्ली के लोग

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. बुधवार को दिल्ली के पालम में तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान के चुरु, उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और दिल्ली सबसे गर्म शहर बताए जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×