ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाल किले के सामने मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

मार्केट में आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है और फिलहाल भारी संख्या में लोग वहां मौजूद है,

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के चांदनी चौक (Chandi Chowk) में एक बाजार में मौजूद छोटी दुकानों में भीषण आग लगने की खबर है, वहीं आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दमकल विभाग को सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर सूचना मिली कि लाल किले के सामने मौजूद लाजपत मार्केट में भीषण आग लग गई है, जिस जगह पर यह आग लगी वहां करीब 80 से अधिक छोटी दुकानें मौजूद हैं, सूचना पर 13 गाड़ियों को रवाना किया गया.करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। लेकिन दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं वहीं भारी संख्या में दुकान में रखे सामान भी जल गए.

मार्केट में आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है और फिलहाल भारी संख्या में लोग वहां मौजूद है, हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×