ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में बर्फबारी जैसे नजारे, हल्की बारिश के साथ गिरे ओले

मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम मौसम ने कुछ ऐसा मिजाज बदला कि लोगों को यहीं की सड़कों पर बर्फबारी जैसे नजारे हो गए. हल्की बारिश के बीच गिरे ओलों से सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई. इस दौरान राहगीरों को परेशानी का सामना तो करना पड़ा, लेकिन लोगों ने दिल्ली-एनसीआर में हुई इस ‘बर्फबारी’ का लुत्फ भी खूब उठाया.

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में छिटफुट बारिश की संभावना जताई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़कों पर बिछी बर्फ देख हैरान हुए नोएडावासी

नोएडा में गिरे ओलों से सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई. सड़कों पर बिछी बर्फ देखकर नोएडावासी हैरान रह गए. तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं और अपने अनुभव शेयर किए.

पूजा नाम की एक ट्विटर यूजर ने सड़कों पर बिछी बर्फ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा....ये नोएडा में हो रहा है. #Hailstorm ’

आकाश नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नोएडा का ये दृश्य...ओलावृष्टि और बारिश.’

दिल्ली-NCR में बढ़ सकती है सर्दी

गुरुवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल मंडरा रहे थे और शाम होते-होते नोएडा में भीषण ओलावृष्टि हो गई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ सकती है.

सड़क पर जमीं बर्फ की चादर, यातायात प्रभावित

अचानक हुई ओलावृष्टि से नोएडा की सड़कों पर बर्फ बिछ गई. इस वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ. सड़कों पर वाहन फिसलते हुए नजर आए. एहतियातन कई लोगों ने ओलावृष्टि के दौरान अपने वाहन रोके रखे.

ओलावृष्टि के चलते सड़कों पर लोग लंबे जाम में फंसे रहे. वहीं लोगों को ऑफिस से घर जाने के लिए टैक्सी ढूंढने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×