ADVERTISEMENTREMOVE AD

मथुरा कांड के मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव के मारे जाने की पुष्टि हुई

रामवृक्ष यादव आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही संगठन का प्रमुख नेता था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मथुरा में जवाहर बाग इलाके में हुए हिंसा कांड में मुख्य आरोपी बनाए गए रामवृक्ष यादव के मारे जाने की पुष्टि हुई है. यूपी पुलिस के डीजीपी जावेद अहमद ने कहा है कि यादव की मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि यादव के करीबियों ने उसके शव की पहचान कर ली है.

आखिर कौन था रामवृक्ष यादव

मथुरा हिंसा कांड का कथित मास्टरमाइंड रामवृक्ष यादव आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही का प्रमुख नेता था. दो साल पहले जय गुरुदेव के समूह से अलग होकर ये नया समूह बनाया गया था.

इस संगठन की मांगों में भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव रद्द करना, मौजूदा करेन्सी की जगह ‘आजाद हिंद फौज’ करेन्सी शुरू करना, एक रुपये में 60 लीटर डीजल और एक रुपये में 40 लीटर पेट्रोल की बिक्री करना शामिल है.

रामवृक्ष यादव  आजाद भारत विधिक वैचारिक क्रांति सत्याग्रही संगठन का प्रमुख नेता था.
(फोटो साभार : facebook.com/आजाद भारत विधिक सत्याग्रह)

इसी ग्रुप ने धरने के नाम पर जवाहर बाग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था. इस अवैध कब्जे को हटवाने गई पुलिस पर ग्रेनेड और ऑटोमेटिक हथियारों से हमला किया गया जिसमें एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और SHO संतोष यादव की जान चली गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×