ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘तांडव’ विवाद पर मायावती -देश की शांति के लिए हटाएं विवादित सीन

इस वेब सीरीज की फुटेज भी लोग पोस्ट कर आपत्ति जता रहे हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर राजनीति जारी है. सीरीज में आपत्तिजनक सींस और डायलॉग्स को लेकर मचे बवाल के बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी धार्मिक और जातीय भावना को आहत करने वाले कुछ सींस को हटाने की अपील की है, मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि,

तांडव वेब सीरीज में धार्मिक और जातीय भावना को आहत करने वाले कुछ सींस को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले रविवार रात लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जाफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और हेड इंडिया ओरिजिनल कंटेंट अमेजन के अपर्णा पुरोहित के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. यहां पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

आरोप है ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव के विरोध में काफी आक्रोश भरे लेख आ रहे हैं. इस वेब सीरीज की फुटेज भी लोग पोस्ट कर आपत्ति जता रहे हैं.

वेब सीरीज के पहले एपिसोड पर लोगों ने आपत्ति जतायी है. 17 वें मिनट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है, इसके अलावा निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश है. वेब सीरीज में राजनीतिक वर्चस्व को पाने के लिए अत्यंत निम्न स्तर से फिल्म का चित्रण किया गया है. इस मामले में समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वेब सीरीज के निमार्ता निर्देशक, लेखक और प्रोड्यूसर समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×