ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD चुनावः केजरीवाल ने जताया EVM से छेड़छाड का डर

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बताई EVM में छेड़छाड़ से निपटने की तरकीब

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रविवार को होने जा रहे नगर निगम चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) से छेड़छाड़ किए जाने की आशंका जताई है. केजरीवाल ने कहा कि वह इस बात को लेकर '100 फीसदी' आश्वस्त हैं कि पंजाब में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में EVM में छेड़छाड़ की वजह से AAP की जीत नहीं हुई.

समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में केजरीवाल ने कहा कि EVM में छेड़छाड़ की कोशिश दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में भी होगी. उन्होंने कहा कि उन्हें तीन कारणों से EVM से छेड़छाड़ की आशंका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केजरीवाल ने कहा, “पहला कारण तो यह है कि साल 2006 के EVM का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा विशेषताएं नहीं हैं. दूसरा कारण यह है कि EVM में VVPAT नहीं हैं और तीसरी वजह यह है कि EVM राजस्थान (जहां उनका कहना है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जाती है) से मंगाए जा रहे हैं.”

केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा, "EVM में छेड़छाड़ रोकने का केवल एक ही रास्ता है कि कल (रविवार) बड़ी संख्या में लोग AAP के पक्ष में मतदान करें, ताकि EVM में छेड़छाड़ के प्रयास विफल किए जा सकें."

‘EVM से छेड़छाड़ के मिले हैं साक्ष्य’

केजरीवाल ने इससे इनकार किया कि वह इसलिए ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे हैं, क्योंकि आप पंजाब व गोवा में विधानसभा चुनाव हार गई. उन्होंने कहा, "हमने ये आरोप तब नहीं लगाए जब बीजेपी महाराष्ट्र और झारखंड में जीती थी. पिछले चार महीने में पुणे, भिंड, धौलपुर, पंजाब और उत्तर प्रदेश से EVM से छेड़छाड़ से संबंधित साक्ष्य आए हैं."

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने किसी भी आरोप की स्वतंत्र जांच कराने से इनकार कर दिया, जिससे EVM को लेकर संदेह बढ़ा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×