पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के स्कूल में 30 अप्रैल को दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और एक बाहरी व्यक्ति ने जबरन उनके कपड़े उतरवाए. स्कूल के एंट्री गेट पर ना तो कोई सीसीटीवी है, ना कोई गार्ड ड्यूटी. द क्विंट की रिपोर्टर पूर्वी दिल्ली के इसी स्कूल पहुंचीं, ये जानने कि पूरा मामला क्या है और इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है?
घटना के चार दिन बाद हाइलाइट हुआ मामला
स्कूल में लड़कियों के साथ हुए कथित यौन शोषण का मामला घटना के 4 दिन बाद हाइलाइट हुआ. दरअसल, दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने 4 मई को EDMC को समन जारी किया था. इसमें कहा गया था कि एक व्यक्ति ने प्राथमिक विद्यालय में घुसकर आठ साल की दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया.पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा
उसने एक लड़की के कपड़े उतारे और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी. की. फिर वह दूसरी लड़की के पास गया और उसके कपड़े भी उतरवाए. इसके बाद आरोपी ने कक्षा का दरवाजा बंद कर दिया और छात्रों के सामने पेशाब कर दिया ... यह गंभीर मामला है और तत्काल कार्रवाई की जरूरत है
स्कूल और EDMC एक दूसरे पर फोड़ रहे जिम्मेदारी का ठीकरा
मामले में जहां EDMC स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक पर एक्शन लेने की बात कर रहा है. तो दूसरी तरफ स्कूल का कहना है कि सुरक्षा में चूक की बड़ी वजह EDMC की तरफ से स्कूल में CCTV न लगाया जाना है.
EDMC के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने उस समय ड्यूटी पर तैनात प्रिंसिपल और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही एक दूसरे शिक्षक को बर्खास्त भी किया है. एक उपनिदेशक को 'सुरक्षा चूक' पर चेतावनी दी है. हालांकि, स्कूल प्रशासन ने कहा कि EDMC को CCTV लगाना चाहिए और गार्ड भी नियुक्त करना चाहिए.
द क्विंट से बात करते हुए, दोपहर के स्कूल बैच के एक वरिष्ठ प्रशासक ने कहा,
ऐसा नहीं होना चाहिए था. यह छात्रों के लिए बेहद डराने वाला है और इसने सबको झकझोर कर रख दिया है. सीसीटीवी कैमरे और ड्यूटी पर गार्ड की तैनाती से इस घटना को रोका जा सकता था
दूसरी तरफ मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने द क्विंट से बातचीत में फंड की कमी को वजह बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया.
हमारे पास पिछले कुछ समय से फंड की कमी है. जैसे ही इसका समाधान हो जाएगा, हम अपने सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाएंगे और दिन में ड्यूटी पर गार्ड तैनात करेंगे.श्याम सुंदर अग्रवाल, मेयर
स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था में क्या कमिया थीं, जो ये घटना हुई?
स्कूल के अधिकारियों का कहना है कि घटना 30 अप्रैल की सुबह हुई, जब छात्र सुबह की सभा के बाद क्लास में गए थे. दिन के दौरान, स्कूल अटेंडेंट से स्कूल की निगरानी की अपेक्षा की जाती है. वहीं अटेंडेंट ने द क्विंट को बताया, "ड्यूटी पूरा करने के लिए मुझे स्कूल का चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे मेरे लिए पूरे दिन गेट की रखवाली करना संभव नहीं होता. "
इसके अलावा, एक सफाई कर्मचारी भी नजर रखता है. उसकी जिम्मेदारी है कि कोई भी बाहर से स्कूल में ना घुसे. दो साल पहले स्कूल में गार्ड रूम बना था, लेकिन स्कूल के समय में यह खाली रहता है. एक नाइट गार्ड शाम 6 बजे से सुबह 7.30 बजे तक गेट की निगरानी करता है.
दूसरे एमसीडी स्कूलों की तरह – जब दिन में कक्षाएं शुरू होती है तो माता –पिता के स्कूल परिसर के अंदर बच्चों को उनकी कक्षाओं तक ले जाते हैं. इसकी इजाजत स्कूल ने ही उन्हें दे रखी है. अटेंडेंट का कहना है कि उसने इसे रोकने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने द क्विंट को बताया कि हो सकता है कि माता-पिता के साथ स्कूल में कोई अज्ञात शख्स भी घुस गया हो और उस पर “किसी का ध्यान न गया हो.”
स्कूल में दिन के दौरान लगभग 700 लड़कियां और दोपहर के बैच में 700 लड़के हैं. छात्र नर्सरी से कक्षा 5 तक पढ़ते हैं. अधिकांश छात्र आस-पास से आते हैं और स्कूल दोनों बैचों को मिड डे मील देता है.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
दिल्ली महिला आयोग ने जब घटना के बारे में बताया तो उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी कार्यालय ने कहा कि पोक्सो में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा
यह एक एमसीडी स्कूल है और गेट पर या स्कूल के अंदर कोई सीसीटीवी नहीं लगा मिला. हालांकि, संदिग्ध/आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने के लिए आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है, 5 मई को पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए पीड़ित लड़कियों के बयान के आधार पर एक स्केच बनवाया. इसके बाद आरोपी को दो दिन बाद ही धर दबोचा
पुलिस के मुताबिक, 6 मई को लगातार कोशिशों के बाद, संदिग्ध का पता चला और उससे लंबी पूछताछ की गई. संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाई गई. इसके बाद पुलिस ने लगभग 40 वर्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान वरुण जोशी के रूप में हुई है. उस व्यक्ति ने उस समय नशे में होने का दावा किया था.
पुलिस ने बताया कि वे इस मामले में स्कूल के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे.
दूसरे EDMC स्कूलों के लिए भी चिंता ?
एक अभिभावक, जिनकी बेटी कक्षा 5 तक उसी स्कूल में पढ़ती थी और अब EDMC की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चली गई है, ने द क्विंट से बातचीत में कहा ,
मैंने इस स्कूल में कभी गार्ड नहीं देखा था जब मैं उसे छोड़ने जाती थी. लेकिन हम अभी भी चिंतित हैं ... अगर ऐसी घटनाएं यहां हो रही हैं, तो यह हो सकता है कि दूसरे स्कूलों में भी ऐसा होता हो.
EDMC के ही दूसरे स्कूल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 10 में से सिर्फ एक स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उन्होंने कहा, “मैं मोहन पुरी के एक स्कूल में नाइट ड्यूटी पर चौकीदार का काम करता हूं लेकिन दिन में कोई ड्यूटी नहीं करता है. कई साल पहले मैं अपनी बेटियों को इस स्कूल में भेजता था. लेकिन फिर मैंने सुरक्षा और अनुशासन की कमी के कारण उन्हें एक निजी स्कूल में डाल दिया”
मेयर के मुताबिक
ईडीएमसी 354 स्कूल चलाती है. उन्होंने कहा कि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इन सभी स्कूलों में सुरक्षा , प्राथमिकता पर रहे, लेकिन दिल्ली सरकार उनके फंड को रोक रही है.
हाल ही में ईडीएमसी ने दिल्ली सरकार पर फंड रोकने का आरोप लगाया था. इसके चलते वो शिक्षकों को सैलरी नहीं दे पा रही थी. कुछ हफ्ते पहले ईडीएमसी ने कहा था कि वे इसी वजह से अपने वेंडरों के लिए सर्टिफिकेट नहीं छाप सकते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)