ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक के साथ संघर्ष में मिग-21 क्रैश, पायलट लापताः विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान ने किया था IAF के दो विमान क्रैश करने और दो पायलटों को ‘जीवित पकड़ने’ का दावा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विदेश मंत्रालय ने बुधवार सुबह कश्मीर इलाके में पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमानों के दाखिल होने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तानी एयर फोर्स के विमानों ने बुधवार सुबह सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने उन्हें रोका. इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया है. इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना का भी एक मिग-21 क्रैश हुआ है और इसका पायलट अब तक लापता है.

बता दें, कि पाकिस्तान ने सुबह कश्मीर के इलाके से भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि उनकी वायुसेना ने IAF के दो विमानों को मार गिराया है. इसके अलावा पाकिस्तान ने IAF के दो पायलटों को गिरफ्तार किए जाने का भी दावा किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, हमने उन्हें नाकाम कर दिया... भारत ने पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान मार गिराया है... हमारा एक मिग-21 विमान का नुकसान हुआ है, एक पायलट लापता है... पाकिस्तान ने दावा किया है कि पायलट उनकी हिरासत में है... हम इसकी जांच कर रहे हैं..."

पाकिस्तान का दावाः IAF के दो विमान क्रैश,पायलट को 'जीवित पकड़ा'

पाकिस्तान का दावा है कि उसकी वायु सेना PAF ने दो भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराया है. इसमें एक जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में जबकि दूसरा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. पाकिस्तान के दावे के मुताबिक उनकी सेना ने IAF के एक पायलट को जीवित पकड़ा है.

पाकिस्तानी प्रशासन ने यह दावा किया है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के एक ट्वीट में कहा गया, "जैसा कि एमओएफए (विदेश मंत्रालय) द्वारा जारी किया गया है, आज सुबह पीएएफ के हमलों के जवाब में आईएएफ ने नियंत्रण रेखा पार की."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×