ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा पर OIC का बयान भ्रम पैदा करने वाला है- विदेश मंत्रालय

रवीश कुमार ने कहा, ये क्यों हुआ? इसके कारण क्या थे? ये सभी जांच के विषय हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने OIC के बयान को भ्रामक बताया और कहा कि इससे समस्या पैदा हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवीश कुमार ने कहा, ये क्यों हुआ? इसके कारण क्या थे? ये सभी जांच के विषय हैं. यहां ध्यान देनी की जरूरत है कि कानून, प्रवर्तन एजेंसिया जमीनी स्तर पर काम कर रही है. वे स्थिति को सामान्य करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा,

‘OIC का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत है. ये भ्रम पैदा करने वाला बयान है. मैं इन संस्थाओं से अपील करता हूं कि वे गैर जिम्मेदाराना बयान जारी न करें. स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है.’

'गैर जिम्मेदाराना बयान से हो सकती है नई समस्या'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि खुद पीएम मोदी ने सार्वजनिक रूप से शांति और भाईचारे की अपील की है. कुछ एजेंसियों और लोगों ने जिस तरह से बयान दिया है. मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे गैरजिम्मेदारान टिप्पणी न करें. इससे जितनी समस्याएं सुलझेंगी नहीं, उससे ज्यादा नई समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

OIC ने की थी दिल्ली हिंसा की निंदा

ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) की ओर से दिल्ली हिंसा की कड़ी निंदा की गई है. साथ ही पीड़ित परिवारों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त की गई. इसके साथ ही OIC ने भारतीय अधिकारियों से मुस्लिमों और इस्लामिक पवित्र स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की.

वहीं, रवीश कुमार ने जानकारी दी है कि वुहान, चीन और जापान से 195 भारतीयों और 41 विदेशी नागरिकों को गुरुवार सुबह को भारत लाया गया. उन्होंने बताया कि अब तक 842 भारतीयों और 48 विदेशी नागरिकों को चीन और जापान से निकाला गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×