सुषमा स्वराज ट्विटर पर अब तक की सबसे ज्यादा सहज उपलब्ध विदेश मंत्री हैं. लेकिन इस सहज उपलब्धता ने लोगों की उनके प्रति अपेक्षाओं को भी बढ़ा दिया है. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. राजस्थान की रहने वाली सुमित्रा बिश्नोई बीते कई घंटों से उन्हें ट्वीट करके अपने खोए हुए पति की जानकारी लेने की कोशिश कर रही थीं.
सुषमा स्वराज ने कहा कि दो साल से खोए हुए व्यक्ति को विदेश में ढूढ़ना, धीरज रखिए, आपसे आज सुबह ही तो जानकारी मिली है.
सुषमा स्वराज ने आज सुबह इस मामले में जरूरी जानकारी मांगी थी. इसके बाद महिला ने अपने पति के पासपोर्ट और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट प्रोवाइ़ड कराए हैं.
सुषमा स्वराज ने इस महिला से कहा है कि जल्द ही वे इस मामले का समाधान निकालने की कोशिश करेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)