ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: मेडिकल एडमिशन रैकेट का भंडाफोड़,एक सीट का लेते थे 60 लाख 

जिन मेडिकल कॉलेजों में छापे मारे गए वे राज्य के बड़े कांग्रेस नेताओं के हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में पैसे लेकर मेडिकल में एडमिशन दिलाने के एक बड़े स्कैम का भंडाफोड़ हुआ है. पैसे देकर मेडिकल सीट के इंतजाम के एवज में 60 लाख रुपये तक लिए जा रहे थे.इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से यहां के चार कॉलेजों - सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, श्री देवराज अर्स एकेडेमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च और जल्लपा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर छापे मारे गए थे. इस छापेमारी के दौरान इस स्कैम का भंडाफोड़ हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के हैं दो कॉलेज

श्री सिद्धार्थ एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे श्री सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज और श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर को कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर चलाते हैं. अन्य दो कॉलेज भी कांग्रेस के नेता जलप्पा के हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को कर्नाटक के इन कॉलेजों में एडमिशन की अनियमितताओं के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसी के बाद यहां छापा मारने का फैसला किया गया.

0
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान पता चला कि मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी के जरिये जो मेडिकल सीटें मुहैया की जानी थीं उन्हें चालाकी से इंस्टीट्यूशनल कोटा की सीटों में बदल दिया गया था. ऐसा ड्रॉपआउट सिस्टम के जरिये किया गया था. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयकर छापे के दौरान बरामद हुए 4.22 करोड़ रुपये कैश

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापे के दौरान उन्होंने 4.22 करोड़ रुपये बरामद किए, जिनका कोई हिसाब-किताब नहीं रखा गया था. दस्तावेजों से पता चला है कि एक-एक मेडिकल सीट के लिए 50 से 60 लाख रुपये वसूले जाते थे.दरअसल सरकार की ओर से अप्रूव्ड संस्थानों में एमबीबीसी और डेंटल कोर्स में दाखिला NEET से होता है. इस मामले में जिन छात्रों का नाम पर सीटें बदली गई थीं, उन्होंने एडमिशन रैकेट के काम के बारे में जानकारी दी. एजेंटों और बिचौलियों ने भी मामले में कई खुलासे किए हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×