ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीधर चिल्लाल के पास हैं दुनिया के सबसे लंबे नाखून

पढ़िए श्रीधर चिल्लाल के बारे में जिन्होंने सबसे लंबे नाखून रखकर गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं तो आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि श्रीधर चिल्लाल नामक भारतीय ने दुनिया में सबसे लंबे नाखून रखकर गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.

पढ़िए श्रीधर चिल्लाल के बारे में जिन्होंने सबसे लंबे नाखून रखकर गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.
सावधानी पूर्वक श्रीधर के नाखूनों की लंबाई नापते हुए अधिकारी (फोटोः गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साठ सालों से नहीं काटे नाखून

पुणे में रहने वाले श्रीधर चिल्लाल को अपने इस शौक की वजह कई बार नौकरी में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. लेकिन उन्होंने अपनी लगन को बरकरार रखा.

इसी लगन की वजह से गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स ने घोषणा करते हुए कहा है कि 78 वर्षीय श्रीधर चिल्लाल के नाखून 358.1 इंच के हैं जो दुनिया में सबसे लंबे हैं.

0

टीचर ने किया प्रेरित

श्रीधर ने 16 वर्ष की उम्र से ही नाखून बढ़ाना शुरु कर दिया था. एक बार उनके टीचर ने उनसे कहा कि वो तब तक नाखून बढ़ाने का दर्द नहीं समझ पाएंगे जब तक वो खुद से नाखून नहीं बढ़ाते. यही बात श्रीधर के घर कर गई और उन्होंने नाखून बढ़ाना शुरु कर दिया.

पढ़िए श्रीधर चिल्लाल के बारे में जिन्होंने सबसे लंबे नाखून रखकर गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.
अपने नाखूनों के दिखाते हुए श्रीधर (फोटोः गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स)

सोना-उठना दुष्कर है श्रीधर के लिए

श्रीधर के लिए गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स को पाना इतना आसान नहीं रहा. सोते वक्त श्रीधर को हर एक घंटे में करवट बदलनी पड़ती है ताकि उनके नाखून सुरक्षित रह सकें. हालांकि वह कहते हैं कि उनके नाखूनों की वजह से उन्हें कभी भी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ा.

पढ़िए श्रीधर चिल्लाल के बारे में जिन्होंने सबसे लंबे नाखून रखकर गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.
देखिए साल दर साल बढ़ते रहे श्रीधर के नाखून (फोटोः गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्युजियम को दान करेंगे नाखून

गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में नाम दर्ज होने के बाद श्रीधर ने फैसला किया है कि वह अब जल्द ही अपने नाखून काटकर एक म्युजियम को दान करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×