अगर आप गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स के बारे में जानने के इच्छुक रहते हैं तो आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि श्रीधर चिल्लाल नामक भारतीय ने दुनिया में सबसे लंबे नाखून रखकर गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.
साठ सालों से नहीं काटे नाखून
पुणे में रहने वाले श्रीधर चिल्लाल को अपने इस शौक की वजह कई बार नौकरी में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. लेकिन उन्होंने अपनी लगन को बरकरार रखा.
इसी लगन की वजह से गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स ने घोषणा करते हुए कहा है कि 78 वर्षीय श्रीधर चिल्लाल के नाखून 358.1 इंच के हैं जो दुनिया में सबसे लंबे हैं.
टीचर ने किया प्रेरित
श्रीधर ने 16 वर्ष की उम्र से ही नाखून बढ़ाना शुरु कर दिया था. एक बार उनके टीचर ने उनसे कहा कि वो तब तक नाखून बढ़ाने का दर्द नहीं समझ पाएंगे जब तक वो खुद से नाखून नहीं बढ़ाते. यही बात श्रीधर के घर कर गई और उन्होंने नाखून बढ़ाना शुरु कर दिया.
सोना-उठना दुष्कर है श्रीधर के लिए
श्रीधर के लिए गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स को पाना इतना आसान नहीं रहा. सोते वक्त श्रीधर को हर एक घंटे में करवट बदलनी पड़ती है ताकि उनके नाखून सुरक्षित रह सकें. हालांकि वह कहते हैं कि उनके नाखूनों की वजह से उन्हें कभी भी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ा.
म्युजियम को दान करेंगे नाखून
गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड्स में नाम दर्ज होने के बाद श्रीधर ने फैसला किया है कि वह अब जल्द ही अपने नाखून काटकर एक म्युजियम को दान करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)