मेघालय (Meghalaya) सरकार में बीजेपी मंत्री संबोर शूलाई (Sanbor Shullai) ने राज्य के लोगों को चिकन, मटन और मछली से ज्यादा बीफ खाने को कहा है. पिछले हफ्ते ही कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले संबोर ने कहा कि 'लोकतांत्रिक देश में हर कोई अपनी इच्छा मुताबिक खाने के लिए आजाद है.'
"मैं लोगों को चिकन, मटन और मछली से ज्यादा बीफ खाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं. बीफ खाने के प्रोत्साहन से ये धारणा खत्म होगी कि बीजेपी गोवध पर प्रतिबंध लगा देगी."संबोर शूलाई
संबोर शूलाई एनिमल हस्बेंड्री और वेटरनरी मंत्री हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि वो असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से बात करके सुनिश्चित करेंगे कि नए गाय कानून से मेघालय में गोवंश की आवाजाही न रुके.
सीमा विवाद पर क्या बोले मंत्री?
मेघालय और असम के सीमा विवाद पर तीन बार के विधायक ने कहा कि अब समय आ गया है कि राज्य अपनी पुलिस फोर्स का इस्तेमाल सीमा और लोगों की सुरक्षा के लिए करे.
"अगर असम के लोग सीमावर्ती इलाकों में हमारे लोगों को परेशान करते रहेंगे तो सिर्फ बात करने और चाय पीने का समय नहीं रहा. अब हमें प्रतिक्रिया देनी होगी और मौके पर ही कुछ करना होगा."
हालांकि, मंत्री ने सफाई दी कि वो हिंसा का समर्थन नहीं कर रहे हैं.
संबोर शूलाई ने मिजोरम पुलिस की 'तारीफ' की है. बीजेपी मंत्री ने मेघालय पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि सीमवर्ती इलाकों के निवासियों की रक्षा करने में 'पुलिस पीछे' रहती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)