ADVERTISEMENTREMOVE AD

Howdy Modi पर बोलीं इल्तिजा, 370 हटने से कश्मीर के अलावा सब खुश

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आर्किटल 370 हटाने के फैसले पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का जिक्र किया. आर्टिकल 370 को लेकर अपनी सरकार के लिए वाहवाही लूटने पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पीएम मोदी पर हमला बोला है.

इल्तिजा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा कि जिस फैसले को लोगों के हित सुरक्षित करने के लिए लाया गया था, उससे उसी राज्य के लोग वंचित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘ये अजीब है कि जिस फैसले को जम्मू-कश्मीर के विशेष हितों को सुरक्षित करने के लिए लाया गया था, उसकी खुशी हर ओर है, बस उस राज्य (जम्मू-कश्मीर) में नहीं है जिसके फायदे के लिए इसे लाया गया था. जहां कश्मीर में लोगों को बोलने से रोका जा रहा है, वहीं मास हिस्टीरिया के जरिए इस फैसले को सही ठहराने की कोशिश की जा रही है.’
इल्तिजा मुफ्ती, महबूबा मुफ्ती की बेटी

अपनी मां के ट्विटर अकाउंट से इल्तिजा ने दूसरे ट्वीट में कहा कि जंग का प्रभाव महिलाओं और बच्चों पर सबसे ज्यादा पड़ता है. मुफ्ती ने बताया कि उन्होंने कश्मीर में मौजूदा स्थिति और महिलाओं-बच्चों पर इसके प्रभाव पर गौर करने के लिए कई महिला आयोग के प्रमुखों को ईमेल लिखा है.

‘इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर की महिलाएं और उनके अधिकार मौजूदा बंद से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उन महिलाओं को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है जिनके पति, बेटे, पिता गायब हैं. ये स्पष्ट नहीं है कि राज्य महिला आयोग सहित महिला अधिकारों की सुरक्षा के लिए बनाई गई संस्थाएं काम भी कर रही हैं या नहीं.’
इल्तिजा मुफ्ती, महबूबा मुफ्ती की बेटी

5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट और फोन लाइनें बंद हैं. आर्टिकल 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा हासिल था.

'हाउडी मोदी' में पीएम ने आर्टिकल 370 हटाने की तारीफ की

टेक्सास के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आर्किटल 370 हटाने के फैसले पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई. पीएम ने कहा-

‘हमने आर्टिकल 370 को भी विदाई दे दी है. आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था. इसका लाभ आतंकवादी और अलगावादी उठा रहे थे. अब सारे संवैधानिक अधिकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को भी मिल गए हैं. महिलाओं, बच्चों और दलितों के साथ भेदभाव कम हुआ है.’

पीएम ने इशारों-इशारों में ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश को न संभाल पाने की बात कह डाली. पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने से कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है, जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×