ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूबा मुफ्ती का दावा- कश्मीर को सिर्फ मोदी ही बचा सकते हैं !

महबूबा के मुताबिक कश्मीर की हालत सुधारने के लिए प्रधानमंत्री जो कदम उठाएंगे, देश उसका समर्थन करेगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले कश्मीर को मौजूदा दलदल से बाहर निकाल सकते हैं. महबूबा ने श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमें अगर दलदल से कोई बाहर निकाल सकता है तो वो मोदी हैं।"
उन्होंने कहा कि वो जो भी निर्णय लेंगे, देश उनका समर्थन करेगा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूबा ने मोदी के पिछले साल के पाकिस्तान दौरे का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की और कहा, "मोदी ने दोनों देशों के बीच भारी तनाव के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था."

फिलहाल कश्मीर घाटी एक छात्र विद्रोह से गुजर रही है, जिसकी शुरुआत सुरक्षा बलों के पुलवामा में एक कॉलेज में प्रवेश करने और वहां विद्यार्थियों की पिटाई करने के बाद 15 अप्रैल से हुई.

सुरक्षा कर्मियों और राजनीतिक गतिविधियों पर आतंकी हमले, दक्षिण कश्मीर के इलाकों में बैंक लूट की घटनाएं सुरक्षा बलों और सरकार के लिए चुनौती बनी हुई हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि बड़े इलाके पर आतंकियों का प्रभाव है. गौरतलब है कि कश्मीर की सुरक्षा को लेकर महबूबा मुफ्ती और पीएम मोदी के बीच बीते 24 अप्रैल को मुलाकात हुई थी.

-- इनपुट आईएएनएस से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×