ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहुल चोकसी का दावा-भारत के बड़े नेता से बात के लिए किया गया अगवा

एंटीगुआ के पीएम ब्राउन ने दावा किया था कि चोकसी अपनी ‘गर्लफ्रेंड’ के साथ ‘अच्छा वक्त’ बिताने के लिए डोमिनिका गए थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएनबी घोटाले के आरोपी भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी ने अपने कथित अपहरण को लेकर भारत के बड़े नेता का जिक्र किया है. मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ पुलिस को दिए गए एक शिकायत पत्र में दावा किया है कि भारत के एक बड़े नेता के साथ बातचीत के लिए उसको एंटीगुआ से डोमिनिका अपहरण कर लाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं एंटीगुआ और बारबुडा के कैरिबियाई द्वीपों से अपहरण के मेहुल चोकसी के दावे को एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बार-बार खारिज करते हुए कहा है कि पुलिस इस "गंभीर" अपराध की जांच करेगी.

एंटीगुआ के पीएम ब्राउन ने एक रेडियो इंटरव्यू में कहा,

“अपहरण एक गंभीर अपराध है और उस दावे की सत्यता को मानते हुए, कानून प्रवर्तन और कार्यकारी बहुत चिंतित हैं. और इसलिए मैंने कहा कि इसके लिए सतर्कता और निगरानी की आवश्यकता है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम अपने नागरिकों और निवासियों की सुरक्षा के लिए अपनी सुरक्षा बढ़ाएं.”

एंटीगुआ के पीएम ने पहले भी चोकसी के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि एंटीगुआ और बारबुडा में 'अपहरण की संस्कृति' नहीं है. हालांकि, मेहुल चोकसी ने पुलिस को भारत के उस बड़े नेता का नाम नहीं बताया है. डोमिनिका में चोकसी की जमानत अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होनी है.

मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड?

इससे पहले एंटीगुआ के पीएम ब्राउन ने दावा किया था कि चोकसी अपनी ‘गर्लफ्रेंड’ के साथ ‘अच्छा वक्त’ बिताने के लिए डोमिनिका गए थे.

मेहुल चोकसी ने 2 जून को अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी महिला मित्र बारबरा जबरिका ने उसके अपहरण में अहम भूमिका निभाई. साथ ही एंटीगुआ और बारबुडा के रॉयल पुलिस फोर्स से की गयी अपनी शिकायत में चोकसी ने “भारतीय” नरिंदर सिंह और गुरमीत सिंह के अलावा अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. मेहुल ने शिकायत में कहा है कि इन लोगों ने उन्हें पीटा और जबरदस्ती एक बोट पर लेकर गए और पूछताछ की.

फिलहाल चोकसी इस समय डोमिनिकन अस्पताल में है और कथित अपहरण के दौरान लगी चोट का इलाज चल रहा है.

शिकायत में चोकसी ने दावा किया है कि नरेंद्र सिंह, जिन्होंने खुद को ‘केस के चीफ एजेंट’ के रूप में पेश किया, ने उससे कहा कि वह जल्द ही एक ‘हाई रैंकिग भारतीय नेता’ से मिलेंगे, कि चोकसी के नागरिकता को लेकर डोमिनिकन अधिकारियों के साथ सब ‘तय’ हो गया है और उसे भारत वापस भेज दिया जाएगा.

वहीं डोमिनिकन प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा कि चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा जैसा कि अब तक किया गया है और अदालत को यह तय करने दें कि क्या होगा. उन्होंने आगे कहा, “जहां तक मामला एंटीगुआ और या भारत से संबंधित है, हमें कोई समस्या नहीं है. हम अपने समुदाय का हिस्सा हैं और हमें इस संबंध में अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पहचानना चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×