पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और खुलासा किया है. जांच में पाया गया है कि गीतांजलि ग्रुप के मालिक मेहुल चौकसी ने बैंक से धोखाधड़ी के जरिए हासिल किए गए 3,250 करोड़ रुपये देश के बाहर भेज दिए थे. साथ ही चोकसी अपने शोरूम से ज्यादा कीमतों पर ज्वेलरी बेचने के काम में भी लगा था.
मेहुल चोकसी ने आरोपों को किया खारिज
चोकसी ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है. करीब 13,000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी की जांच कर रही एजेंसी ने कहा है कि चोकसी ने रुपयों की हेराफेरी और पैसों को देश के बाहर भेजने के लिए ‘कुछ फर्जी कंपनियों' का भी इस्तेमाल किया. इस मामले में चोकसी का भांजा नीरव मोदी भी आरोपी है. ED ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि चोकसी ने कर्ज का 5.612 करोड़ अमेरिकी डॉलर नीरव मोदी और पांच करोड़ डॉलर मोदी के पिता दीपक मोदी को भेजा.
मंगलवार को पहली बार सामने आया चोकसी का वीडियो
भारत से फरार होने के बाद मंगलवार को पहली बार मेहुल चोकसी का कोई वीडियो सामने आया. उसने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. मेहुल चोकसी ने साफ कहा है कि मेरा पासपोर्ट रद्द है, इसलिए सरेंडर का कोई सवाल नहीं है. ED के सभी आरोपों को उसने गलत और बेबुनियाद बताया, चोकसी ने कहा कि उसकी प्रॉपर्टी अवैध तरीके से कुर्क की गई है.
चोकसी को मिल चुकी है एंटीगा की नागरिकता
मेहुल चोकसी ने भारत छोड़ने के बाद एंटीगा की नागरिकता ले ली थी. एंटीगा में चोकसी की मौजूदगी के बारे में खबरें आने के बाद सीबीआई ने एंटीगा सरकार से इस बारे में जानकारी मांगी थी. इसके बाद एंटीगा की एजेंसियों ने इसकी पुष्टि की.
(इनपुट: पीटीआई)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)