ADVERTISEMENTREMOVE AD

चोकसी को एंटीगा से उठाया गया था,भारत डिपोर्ट नहीं कर सकते-वकील 

चोकसी के रविवार को एंटीगा और बारबुडा से लापता होने की सूचना मिली थी, जहां उसने नागरिकता ले ली थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब नेशनल बैंक में कर्ज धोखाधड़ी के मामले में फरार मेहुल चोकसी एंटीगा से लापता हुआ था डोमिनिका में बरामद हुआ है. मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि वकील से मिलने के लिए सिर्फ 2 मिनट का वक्त किया गया था, जिसमें उसने अपने साथ हुए 'भयावह' वाकये का जिक्र किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेहुल चोकसी के वकील का ये भी कहना है कि जिस समय गीतांजलि समूह के अध्यक्ष और व्यापारी, चोकसी ने एंटीगा की नागरिकता हासिल कर ली, वह भारत का नागरिक नहीं रह गया है. इसलिए कानूनी तौर पर आव्रजन और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 17 और 23 के अनुसार, वह केवल एंटीगा ही भेजा सकता है. अग्रवाल ने कहा,

“जब तक चोकसी से पता नहीं चलता कि वह डोमिनिका में कैसे पहुंचा, तब तक कोई अटकलें नहीं लगाई जानी चाहिए, मेरी समझ यह है कि उसका डोमिनिका पहुंचना स्वैच्छिक नहीं है.”

डोमिनिका ने क्या कहा है?

चोकसी के रविवार को एंटीगा और बारबुडा से लापता होने की सूचना मिली थी, जहां उसने नागरिकता ले ली थी. बाद में पता चला कि चोकसी डोमिनिका में आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की हिरासत में है.

डोमिनिका की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि वो अवैध तौर पर देश में घुसा इसलिए हिरासत में लिया गया. डोमिनिका की मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनेशनल सिक्योरिटी ने अपने बयान में कहा कि इंटरोपल की तरफ से भी रेड अलर्ट जारी था अब एंटीगा के साथ संपर्क में हैं.

13,500 करोड़ रुपये से अधिक के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में आरोपी चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी, 2018 से एंटीगा और बरबुडा में रह रहा है.

मामले में अलग-अलग चार्जशीट दाखिल करने वाली सीबीआई और ईडी चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×