ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वंदे मातरम’ पर SP सांसद के बयान के बाद संसद में जमकर हुआ हंगामा

बीजेपी के कई सदस्यों ने उनके शपथ लेने के बाद ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

17 वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शपथ ग्रहण करने के दौरान सदन में उस वक्त जोरदार हंगामा हुआ जब उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पर टिप्पणी की. इसके साथ ही बीजेपी के कई सदस्यों ने उनके शपथ लेने के बाद ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में आखिर हुआ क्या?

लोकसभा महासचिव ने जैसे ही बर्क का नाम पुकारा तो बीजेपी के कुछ सदस्य ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते सुने गए. शपथ लेने के बाद बर्क ने कहा, ‘‘भारत का संविधान जिंदाबाद.’’ बर्क ने वंदे मातरम को इस्लाम के खिलाफ बताया. उनकी इस टिप्पणी पर बीजेपी के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि बर्क माफी मांगें.

पीठासीन अध्यक्ष ने कहा कि बर्क ने शपथ के अलावा जो कुछ भी कहा है वो रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. हंगामे को शांत कराने के लिए पीठासीन अध्यक्ष के. सुरेश ने कहा कि शपथ लेने के अलावा सदस्य कोई नारा नहीं लगाएं और रिकॉर्ड में शपथ के अलावा कुछ नहीं जाएगा. इसके बाद शपथ लेने वाले बीजेपी के कई सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाया.

बीजेपी के राजवीर सिंह और सतीश गौतम ने ‘जयश्रीराम’ के नारे लगाए. इसके बाद पश्चिम बंगाल से बीजेपी के लगभग सभी सांसदों ने अपनी शपथ के साथ ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया. इस दौरान बीजेपी के अन्य सदस्यों ने भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाये.

अलग-अलग नारों के बीच संसद का दूसरा दिन

राज्य के तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों ने शपथ लेते हुए ‘जय बांग्ला’ और ‘जय बंगाली’ के नारे लगाये तो बीजेपी के सांसद ‘जय श्री राम’ बोलते सुने गये. तृणमूल की काकोली घोष दस्तीदार जब शपथ लेने आईं तो पश्चिम बंगाल के बीजेपी के कुछ सदस्य ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते सुने गये तो दस्तीदार ने भी कई बार ‘जय बंगाल’ का नारा लगाया.

गोरखपुर से निर्वाचित हुए अभिनेता-गायक रवि किशन अपनी शपथ लेने के दौरान ‘पार्वती पतये हर हर महादेव’ का जयकार करते भी सुने गये. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम शपथ लेने के लिए पुकारे जाने पर उत्तर प्रदेश के बीजेपी के कुछ सदस्यों ने भी मेजें थपथपाईं. उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से बीजेपी सांसद रवीन्द्र ने शपथ लेने के बाद ‘जय योगी-जय मोदी’ बोला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×