ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली में सरेआम गुंडागर्दी, मांस खाने के नाम पर चार लोगों को पीटा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोगों के हाथों चारों मजदूरों को बेल्ट से पीटते देखा जा सकता है.

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में बरेली के बहेड़ी में एक धार्मिक जगह के पास कथित रूप से मांस खाने पर लोगों ने चार मजदूरों की पिटाई कर दी. पुलिस ने आदेश वाल्मीकि और मनीष समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोगों के हाथों चारों मजदूरों को बेल्ट से पीटते देखा जा सकता है. ये मजदूर एक राजमिस्त्री की तरफ से काम पर रखे जाने के बाद बहेड़ी आए थे.

पुलिस ने कहा कि चार मजदूरों में से दो अल्पसंख्यक समुदाय के थे और ये हमले के लिए उकसाने वाला हो सकता है. पीड़ितों ने बताया कि जब लोग पहुंचे उस समय वो शाकाहारी खाना खा रहे थे और लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी.

क्या है पूरा मामला?

बहेड़ी पुलिस स्टेशन के एसएचओ धनंजय सिंह ने बताया, "चार अज्ञात मजदूरों को एक घर पर निर्माण कार्य के लिए काम पर रखा गया था. दोपहर के भोजन के दौरान, वो पास के देवस्थान (देवताओं की मूर्तियों के साथ आमतौर पर छायादार पेड़ों के पास एक छोटा मंदिर) पेड़ के नीचे बैठकर खाना खाने के लिए चले गए थे."

पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग अचानक वहां पहुंचे और एक पवित्र स्थान के पास मांस खाने का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी. ये मामला 29 मई का है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें