ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिट एंड रन CCTV फुटेज: ये तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है मर्सीडीज की रफ्तार बेहद तेज थी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में मर्सिडीज कार से कुचले गए में मृतक सिद्धार्थ शर्मा के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज जारी की है. फुटेज में साफ साफ दिख रहा है कि मर्सीडीज हवा से बात कर रही थी और ऐसे में सिद्धार्थ को सोचने और समझने का भी वक्त नहीं मिला होगा. 

We went and got our own evidence clearer version

Posted by Hit & Run Justice on Wednesday, April 6, 2016

नाबालिग आरोपी के पिता पर लगाया चालान

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया,

कार मालिक पर मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

मर्सिडीज मालिक द्वारा चालक के तौर पर रखे गये शख्स के खिलाफ भी पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने का मामला दर्ज किये जाने की संभावना है.

पीड़ित परिवार का आरोप पुलिस कर रही है लापरवाही

उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में हुई इस दुर्घटना में 32 साल के सिद्धार्थ शर्मा की मौत हो गयी थी. उसके रिश्तेदारों ने इस मामले में पुलिस पर निष्क्रियता बरतने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है. शर्मा की बहन शिल्पा ने पुलिस की प्राथमिक स्तर की जांच में ‘कुछ नहीं करने’ और मामले में पुलिस द्वारा प्रोटोकाल की बात करते रहने का आरोप लगाया है.

जब कोई दुर्घटना हुई, आपने कार देखी. आपने कार चलाने वाले को देखा, तो इसमें प्रोटोकाल कहां से आ गया. दुर्घटना के बाद मेरे दोस्त गवाहों की तस्वीरे ले रहे थे, उनके बयान दर्ज कर रहे थे. पुलिस को उनका बयान लेना चाहिये था. अब वो लोग कह रहे हैं कि वह पोस्टमार्टम रपट का इंतजार कर रहे हैं.
शिल्पा, मृतक की बहन

तुरंत जेल नहीं भेजा गया आरोपी

मृतक के पिता प्रेम राज शर्मा ने कहा, ‘‘आरोपी (नाबालिग) को दुर्घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार करके जेल भेज देना चाहिये था. यदि चालक को मौके पर पकड़ लिया गया होता तो कार का मालिक और अन्य लोग खुद-ब-खुद पुलिस स्टेशन चले आते.’’

पुलिस ने कल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया था. उसकी पहचान कार मालिक के 17 वर्षीय पुत्र के रुप में हुयी थी. वह एक नाबालिग लड़का था, जो पांच दिन बाद 18 वर्ष का होता, इसलिए कानून के अनुसार उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि दुर्घटना के बाद कारोबारी की ओर से ड्राइवर बताये गये शख्स ने कहा कि वह ही कार चला रहा था. लेकिन, बाद में यह पता चलने पर कि दुर्घटना में शर्मा की मौत हो गयी है, उसने अपना बयान बदल दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×