ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, मंच पर नहीं होंगे श्रीधरन

कोच्चि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल की पहली मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. लेकिन मेट्रोमैन के नाम से जाने जाने वाले ई. श्रीधरन पीएम मोदी के साथ एक मंच पर मौजूद नहीं होंगे.

ई. श्रीधरन को स्‍पेशल या वीआईपी गेस्ट के तौर पर इनवाइट नहीं किया गया है. इस वजह से विवाद खड़ा हो गया है.

पीएम मोदी के साथ सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और सीएम पिनारई विजयन मंच पर मौजूद होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी कोच्चि मेट्रो का उद्धाटन करने के बाद मेट्रो की सवारी भी करेंगे. कोच्चि मेट्रो पलारिवात्तोम से अलुवा के बीच 13 किमी तक चलेगी, फेज 1 के बाकी जगह पर अभी काम जारी है.

कोच्चि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एलियास जार्ज ने कहा:

मंच पर इनवाइट किए गए लोगों की लिस्ट बना ली गई है और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई है. फाइनल लिस्ट पीएमओ की ओर से बनाई गई है. इसमें हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है.

श्रीधरन को मंच पर जगह नहीं देने पर स्थानीय विधायक पी.टी. थॉमस ने कहा:

यह बीजेपी के अहंकार को दिखाता है. कोच्चि मेट्रो की नींव तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने रखी थी. उस वक्त सभी को मंच पर जगह दिया गया था. यह केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके पीछे के महत्वपूर्ण व्यक्ति को अब दर्शकों में बैठने को कहा जा रहा है. यह पूरी तरह से अनुचित है.

ई. श्रीधरन के अलावा विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, पूर्व सीएम ओमान चांडी, स्थानीय सांसद के.वी. थॉमस और स्थानीय विधायक पी.टी. थॉमस का नाम भी लिस्ट में शामिल नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×